IND Vs ZIM: भारत और जिम्बाब्वे के बीच पांच मैचों की सीरीज का चौथा मैच शनिवार को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला गया। भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 152 रन बनाए।
जवाब में भारतीय टीम ने 15.2 ओवर में बिना कोई विकेट खोए लक्ष्य को हासिल कर लिया। भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 53 गेंदों पर नाबाद 93 रन और कप्तान शुभमन गिल ने 39 गेंदों पर नाबाद 58 रन बनाए।