Breaking News

बाटला हाउस तोड़फोड़: 11 लोगों को दिल्ली हाईकोर्ट से राहत, बुलडोजर एक्शन पर लगी अंतरिम रोक     |   इजरायल-ईरान तनाव: नेतन्याहू ने मौजूदा हालात की जानकारी दी- पीएम मोदी     |   बांग्लादेश: टैगोर के पैतृक आवास में तोड़फोड़ के आरोप में 5 लोग गिरफ्तार     |   राजस्थान: ED ने JJM घोटाले में आरोपियों की ₹47.80 करोड़ की संपत्ति जब्त की     |   केरल: कन्नूर में भारी बारिश का अलर्ट, 14-15 जून को शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे     |  

IND Vs BAN: चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया का ओपनिंग मैच आज, जानें पिच, क्या होगी प्लेइंग 11

IND Vs BAN: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम का पहला बांग्लादेश के खिलाफ है. टीम इंडिया 19 फरवरी को होने वाले मुकाबले से इस टूर्नामेंट अपने सफर की शुरुआत करेगी. कप्तान रोहित शर्मा ने मैच के लिए पूरी प्लानिंग कर ली है. दुबई की ड्राई कंडिशन को देखते हुए उन्होंने स्क्वॉड में 5 स्पिनरों को शामिल किया था. वहीं मैच में कम से कम 3 स्पिनर उतारने की चर्चा हो रही है. लेकिन मुकाबले से ठीक पहले मौसम टीम इंडिया के लिए विलेन बनता हुआ नजर आ रहा है. बांग्लादेश के खिलाफ बादल छाए रहने की उम्मीद जताई जा रही है. ऐसे में भारतीय कप्तान का स्पिन अटैक वाले प्लान पर पानी भी फिर सकता है.

दुबई की पिच आमतौर पर स्पिनर्स के लिए मददगार रहती है, लेकिन पिच क्यूरेटर का कहना है कि इस बार पिच पेसर और स्पिनर्स दोनों के लिए फायदेमेंद रहेगी। शाम होते-होते ओस बड़ी भूमिका निभा सकती है।

आसमान में बादल छाए रहेंगे, जिससे तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है। यहां टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला लेगी। इस मैदान पर कुल 58 मैच खेले गए, जिसमें पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 22 मैच में जीत, जबकि बाद में बैटिंग करने वाली टीम 34 मैचों में जीत दर्ज की है।

यहां भारत की संभावित प्लेइंग-11

रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह