भारतीय टीम के खिलाफ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा टॉस के दौरान काली पट्टी बांधकर आए थे, जबकि पूरी टीम ने भी ऐसा किया। दरअसल, भारतीय खिलाड़ी मुंबई के महान स्पिनर पद्माकर शिवालकर को श्रद्धांजलि दे रहे थे।
पद्माकर शिवालकर का एक दिन पहले ही 84 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। भारत के लिए कभी नहीं खेले पाने वाले सर्वश्रेष्ठ स्पिनरों में शामिल शिवालकर ने 1961-62 से 1987-88 के बीच कुल 124 प्रथम श्रेणी मैचों में हिस्सा लिया और 19.69 की औसत से 589 विकेट लिए।
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘स्वर्गीय पद्माकर शिवालकर के सम्मान में भारतीय टीम आज काली पट्टी बांधकर खेल रही है।’’ शिवालकर उन बेहतरीन स्पिनरों में से एक थे जिन्हें भारत के लिए खेलने का मौका नहीं मिला क्योंकि वह बिशन सिंह बेदी जैसे महान खिलाड़ियों के युग में खेले थे।
वामहस्त स्पिनर शिवालकर ने मुंबई के लिए 124 प्रथम श्रेणी मैचों में 589 विकेट लिए। शिवालकर को बीसीसीआई द्वारा प्रतिष्ठित सीके नायडू ‘लाइफटाइम अचीवमेंट’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। मौजूदा भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी मुंबई से हैं।