Breaking News

दिल्ली की वायु गुणवत्ता 'बेहद खराब', 12 निगरानी केंद्रों ने 'गंभीर' AQI दर्ज किया     |   मॉस्को: विदेश मंत्री जयशंकर ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात की     |   साबरमती जेल में बंद ISKP आतंकी को कैदियों ने पीटा     |   पंजाब में 5 आईपीएस अधिकारियों का तबादला     |   अमेरिका से भारत लाया जा रहा लॉरेंस का भाई अनमोल बिश्नोई, बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में है आरोपी     |  

IND VS NZ TEST: बारिश की भेंट चढ़ा भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट का पहला सेशन

IND VS NZ TEST: भारत औऱ न्यूजीलैंड के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में पहले टेस्ट मैच के पहले दिन के पहले सत्र का खेल बारिश के कारण बिना एक भी गेंद का खेल हुए रद्द हो गया। टॉस बारिश के कारण तय समय पर नहीं हुआ। भारतीय  समय के अनुसार टॉस सुबह 9 बजे होना था औऱ पहली गेंद 9.30 बजे डाली जानी थी। बता दें कि रविवार तक मौसम का अनुमान काफी खराब है। लंच के समय तक बारिश जारी थी। 

न्यूजीलैंड (संभावित प्लेइंग इलेवन): टॉम लैथम (कप्तान), डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रविंद्र, डेरिल मिचेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर, मैट हेनरी, विल ओ'रूर्की, एजाज पटेल।

भारत (संभावित प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, रविंद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह।