न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत 0-2 से पीछे है। अब क्लीन स्वीप से बचने की चुनौती है। तीसरे टेस्ट के लिए मेन इन ब्लू कीवी स्पिनरों को खेलने की नई रणनीति बना रहे हैं। मिशेल सेंटनर ने स्पिन की मददगार पिचों पर शानदार गेंदबाजी की। माना जा रहा है कि मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम की पिच पर गेंद टर्न करेगी। भारतीय बैटर इस टेस्ट में जीत के लिए जमकर पसीना बहा रहे हैं।
तीसरे टेस्ट के लिए टीम में शामिल किए गए हर्षित राणा को भी जमकर प्रैक्टिस करते हुए देखा गया। स्पिनर रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और वाशिंगटन सुंदर ने प्रैक्टिस के दौरान काफी देर गेंदबाजी की।
कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और दूसरे बैटरों का फोकस स्पिनरों का सामना करने पर था। हालांकि उन्होंने शुरुआत में तेज गेंदबाजों के साथ प्रैक्टिस की। टीम के हेड कोच गौतम गंभीर की पैनी नजर हर खिलाड़ी पर टिकी दिखी। वे स्पिनरों का सामना कर रहे बैटरों पर खास तवज्जो देते दिखे। कीवी टीम से लगातार हार के बावजूद भारत डब्ल्यूटीसी यानी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप टेबल में टॉप पर है। ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर है। तीसरे नंबर पर श्रीलंका और चौथे पर न्यूजीलैंड है।
मेहमान टीम मुंबई में रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम की जोरदार वापसी की उम्मीद कर सकती हैं, क्योंकि डब्ल्यूटीसी टेबल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिर्फ 0.32 फीसदी का फर्क है। हालांकि पिच का बदला मिजाज काफी अहम होगा। रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम उम्मीद लगाए है कि न्यूजीलैंड के साथ शुक्रवार से शुरू हो रहे तीसरे और आखिरी टेस्ट के लिए उनकी नेट प्रैक्टिस फायदेमंद साबित होगी।