Breaking News

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में आठ नक्सलियों ने किया सरेंडर     |   JDU ने मणिपुर में वीरेंद्र सिंह को प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाया, NDA से अलग होने का जारी किया था लेटर     |   खनौरी बॉर्डर पर सरकारी डॉक्टरों ने किसान नेता डल्लेवाल के पास ड्यूटी करने से मना किया     |   UP के शामली एनकाउंटर में घायल हुए STF के इंस्पेक्टर सुनील कुमार की इलाज के दौरान मौत     |   AAP ने 10 सालों से गरीबों को नहीं देखा, अब झूठे वादे कर रहे: PM मोदी     |  

IND VS AUS: पिंक बॉल टेस्ट में क्या है भारत का रिकॉर्ड, कंगारुओं का नहीं कोई जवाब

IND VS AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इन दिनों पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, वहीं भारतीय टीम ने पहला मैच जीतकर सीरीज में 1-0 से बढ़त भी बनी ली है, अब बारी है दूसरे टेस्ट की, जोकि पिंक बॉल टेस्ट होगा और 6 दिसंबर को एडिलेड में खेला जाएगा। लेकिन क्या भारत इस सीरीज में 2-0 की  बढ़त बनाएगी या कंगारू इस सीरीज में बराबरी करेंगे। तो जानेंगे क्या है भारतीय टीम के पिंक बॉल टेस्ट में आंकड़े...

ऑस्ट्रेलिया का नहीं कोई जवाब 
दरअसल, पहले डे नाइट टेस्ट साल 2015 में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच एडिलेड में खेला गया था। जहां कंगारूओं ने बाजी मारी। इतना नहीं इतिहास गवाह है इस बात का कि, ऑस्ट्रेलिया ने ही सबसे ज्यादा पिंक बॉल टेस्ट मैच जीते हैं, नजर डालते हैं आंकड़ों पर तो अभी तक कंगारूओं ने 12 पिंक बॉल टेस्ट खेले हैं, जिसमें 11 बार जीत मिली है। जबकि भारतीय टीम ने अपना पहला पिंक बॉल तो जीता था। 

भारत का क्या है रिकॉर्ड 
भारतीय टीम ने अब तक महज 4 पिंक बॉल टेस्ट खेले हैं और 3 जीते हैं 1 हारे हैं, प्रतिशत के लिहाज से दोनों बराबर पर हैं। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के पास  अधिक मैच हैं। उससे भी बेहद जरुरी ये जानना है, भारत ने तीनों में अपने घरेलू मैदान पर जीते हैं। ऐसे में भारतीय टीम ये एडिलेड मैच जीतकर इतिहास बनाना चाहेगी। 

मौजूदा टेस्ट सीरीज दोनों देशों के स्क्वॉड

भारत का स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतिश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर और देवदत्त पडिक्कल.

दूसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वॉड: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लायन, मिचेल मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर, ब्रैंडन डोगेट और सीन एबॉट.