भारतीय टीम के युवा ऑल राउंडर नीतिश कुमार रेड्डी के नाबाद शतक की मदद से भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन खराब रोशनी के कारण खेल जल्दी समाप्त किए जाने पर नौ विकेट खोकर 358 रन बना लिए थे। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी के 474 रन से 116 रन पीछे है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर रेड्डी 105 और मोहम्मद सिराज दो रन बनाकर खेल रहे थे।
भारत के लिए तीसरे दिन काफी शानदार रहा, भले ही टीम इंडिया ने शुरुआत में ऋषभ पंत 28, रविंद्र जडेजा 17 के रूप में जल्द दो विकेट गंवा दिए। इसके बाद नीतीश रेड्डी ने वाशिंगटन सुदंर के साथ मिलकर आठवें विकेट के लिए 127 रनों की साझेदारी कर डाली।
वाशिंगटन सुंदर ने 162 गेंदों में एक चौके की मदद से 50 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने नीतीश रेड्डी का साथ दिया, जिसके चलते वे भी अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर का पहला शतक लगा पाए। ये उनके टेस्ट करियर का भी पहला शतक है। नीतीश ने 171 बॉल में 10 चौके और एक छक्के की मदद से शतक पूरा किया। ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस और स्कॉट बोलैंड ने तीन-तीन विकेट लिए ।
IND VS AUS: तीसरे दिन का खेल समाप्त, टीम इंडिया की उम्मीदें बरकरार
You may also like

IPL 2025: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने तोड़ा रिकॉर्ड, दिल जीते, प्ले-ऑफ में पहुंचने की RR की उम्मीदें जिंदा.

IPL 2025: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में KKR और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला.

IPL 2025: सचिन से लेकर युवराज तक, क्रिकेट के दिग्गजों ने वैभव के शतक की तारीफ की.

IPL 2025: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी की रिकॉर्डतोड़ बल्लेबाजी से RR ने GT को हराया.
