Breaking News

जमालुद्दीन उर्फ छांगुर की 10 प्रॉपर्टी ED करेगी कुर्क     |   बिहार के 10 जिलों में वज्रपात से 19 लोगों की मौत     |   J-K के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की     |   बिहार: वर्चस्व की लड़ाई को लेकर चंदन मिश्रा की हत्या की गई- SSP पटना     |   असम: राहुल गांधी के बयान से ग्वालपाड़ा में भड़की हिंसा- सीएम हिमंता     |  

IND VS AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए मैच ने तोड़ा 87 साल पुराना रिकॉर्ड

मेलबर्न में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट ने 87 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। इस मैच को देखने दर्शकों की भारी भीड़ पहुंची, जिससे पांचवें दिन लंच से पहले ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट के लिए ऑल टाइम अटेंडेंस रिकॉर्ड टूट गया।

इस रोमांचक टेस्ट के ऑल टाइम अटेंडेंस रिकॉर्ड (सर्वकालिक उपस्थिति रिकॉर्ड) ने डॉन ब्रैडमैन के कार्यकाल के दौरान बनाए गए 87 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। 350,700 की कुल मौजूदगी ऑस्ट्रेलिया में किसी भी टेस्ट मैच के लिए सबसे बड़ी उपस्थिति है।

ये 1937 में इंग्लैंड के खिलाफ छह दिनों में बनाए गए कुल 350,534 से ज्यादा है, जब ब्रैडमैन क्रिकेट के राजा थे। बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए रविवार को कुल 43,867 प्रशंसक गेट पर आए, जिससे कुल उपस्थिति 299,329 हो गई। बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए पिछला रिकॉर्ड - 2013 में इंग्लैंड के खिलाफ 271,865 - टूट गया।

ये टेस्ट अब तक का दूसरा सबसे ज्यादा दर्शकों वाला टेस्ट बन गया है। इससे पहले 1999 में ईडन गार्डन, कोलकाता में भारत-पाकिस्तान मैच (465,000) हुआ था।