भारतीय टीम के युवा ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी ने मेलबर्न में जारी बॉक्सिंग डे टेस्ट में शतक जड़ दिया है। उन्होंने 171 गेंद में बोलैंड की गेंद पर चौका लगाकर शतक लगाया। ये उनके अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला शतक है।उन्होंने सुंदर के साथ मिलकर 127 रन की साझेदारी की और भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।
इसी सीरीज के पहले मैच में रेड्डी ने भारत के लिए टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने सभी मैचों में अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन यहां आठवें नंबर पर उतरकर शतक ठोक दिया। जब क्रीज पर रेड्डी उतरे तो भारत का स्कोर छह विकेट पर 196 रन था। नीतीश इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट में शतक लगाने वाले तीसरे सबसे युवा भारतीय बन गए हैं। उनसे आगे सिर्फ सचिन तेंदुलकर और ऋषभ पंत हैं।
नीतीश ने 21 साल 216 दिन की उम्र में ऑस्ट्रेलिया में शतक लगाया। सचिन ने 1992 में सिडनी में 18 साल 253 दिन की उम्र में शतक जड़ा था। वहीं, पंत ने 2019 में सिडनी में 21 साल और 91 दिन की उम्र में शतक बनाया था। इसके बाद नीतीश का नंबर आता है।