Breaking News

दिल्ली की वायु गुणवत्ता 'बेहद खराब', 12 निगरानी केंद्रों ने 'गंभीर' AQI दर्ज किया     |   मॉस्को: विदेश मंत्री जयशंकर ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात की     |   साबरमती जेल में बंद ISKP आतंकी को कैदियों ने पीटा     |   पंजाब में 5 आईपीएस अधिकारियों का तबादला     |   अमेरिका से भारत लाया जा रहा लॉरेंस का भाई अनमोल बिश्नोई, बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में है आरोपी     |  

IND VS AUS: KL राहुल की कप्तान रोहित शर्मा ने की जमकर तारीफ!

IND vs AUS 2nd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, तो वहीं भारत ने इस सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। अब दूसरा टेस्ट 6 दिसंबर को खेला जाएगा, यह पिंक बॉल टेस्ट होगा, जिसमें कप्तान रोहित शर्मा की वापसी होगी। पहले मुकाबले में जसप्रीत बुमराह ने कमान संभाली थी और ओपनिंग की जिम्मेदारी केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने ली थी।

सबसे बड़ा सवाल
ऐसे में एडिलेड टेस्ट में सबसे बड़ा सवाल यही है कि रोहित की वापसी के बाद कौन ओपनिंग करेगा। अब खुद कप्तान रोहित शर्मा ने इस सवाल का जवाब देते हुए कंफर्म कर दिया कि केएल राहुल एडिलेड टेस्ट में ओपनिंग करते हुए दिखाई देंगे। ऐसे में कयास यही लगाए जा रहे हैं कि रोहित शर्मा मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हुए दिख सकते हैं। 

क्या बोले कप्तान 
एडिलेड टेस्ट से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने ओपनिंग को लेकर जवाब दिया. रोहित शर्मा ने कहा, "जिस तरह से केएल राहुल ने बैटिंग की, मैं नवजात शिशु को गोद में लेकर घर से देख रहा था। उन्होंने बहुत शानदार खेला तो बदलाव की जरूरत नहीं है। भविष्य में चीजें अलग हो सकती हैं। जिस तरह से केएल विदेशों में बल्लेबाजी करता है, इसलिए वह इस समय उस स्थान का हकदार है।"

हर्षित राणा और नीतीश रेड्डी की जमकर तारीफ की
रोहित शर्मा ने एडिलेड में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में युवा खिलाड़ी हर्षित राणा और नीतीश रेड्डी की जमकर तारीफ की। रोहित ने कहा, ‘कभी लगा ही नहीं कि पर्थ में हर्षित और नीतीश राणा पहला मैच खेल रहे थे। उनकी बॉडी लैंग्वेज काफी अच्छी लग रही थी। अगर आपको टेस्ट सीरीज जीतनी है तो इस तरह के खिलाड़ियों की जरूरत होती है।’ रोहित ने पंत और जायसवाल की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘जायसवाल और गिल दोनों अलग ही जेनरेशन के खिलाड़ी हैं। जब हम पहली बार ऑस्ट्रेलिया आए थे तो सोचते थे कि कैसे रन बनाने हैं। लेकिन ये खिलाड़ी सिर्फ और सिर्फ मैच जीतने के लिए खेलते हैं। उनका सबसे बड़ा फोकस मैच जीतने पर ही होता है।’