Breaking News

ईरान का पलटवार, इजरायल पर दागे 100 से अधिक ड्रोन     |   सऊदी अरब ने ईरान पर इजरायली हमलों की निंदा की     |   एअर इंडिया हादसे पर पीएम मोदी की उच्चस्तरीय बैठक, मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों संग की समीक्षा     |   गुजरात: अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी     |   इजरायल के हमले में ईरान के चीफ ऑफ स्टाफ मोहम्मद बाघेरी की मौत     |  

IND VS AUS: ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने बढ़ाया तापमान, भारत की बढ़ी मुश्किलें

IND vs AUS 2nd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट एडिलेड के एडिलेड ओवल में खेला जाएगा. मुकाबला आज यानी 06 दिसंबर, शुक्रवार से शुरू होगा. यह पिंक बॉल डे-नाइट टेस्ट होगा. सीरीज का पहला टेस्ट पर्थ में खेला गया था, जो रेड बॉल खेला गया था पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया ने 295 रनों से जीत दर्ज की थी. 

अब भारतीय टीम एडिलेड में जीत हासिल कर सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल करना चाहेगी. दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बदलाव देखने को मिले. पर्थ टेस्ट में टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा उपलब्ध नहीं थे. इसके अलावा स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल भी पहले टेस्ट की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे. 

टीम इंडिया के लिए नीतीश रेड्डी विस्फोटक बैटिंग कर रहे हैं. उन्होंने बोलैंड के ओवर में दो छक्के और एक चौका लगाया. नीतीश 46 गेंदों में 42 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत ने 42 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान के साथ 176 रन बनाए हैं. रेड्डी ने दमदार बैटिंग की है. हालाकिं भारत ने काफी मुश्किलें भी बढ़ी। अब देखना होगा कि भारत यहां से वापसी कर पाता है या नहीं।

लेकिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की। जिसमें मिचे स्टार्क के आगे भारत के बल्लेबाज धराशाही होते दिखाई दिए। जबकि हेजलवुड चोट के कारण नहीं खेले, लेकिन स्कॉट बोलैंड ने स्टार्क का बखूबी साथ निभाया और 2 विकेट अपने नाम किए। जबकि स्टार्क ने पिंक बॉल टेस्ट मैच में पंजा खोल दिया यानी 5 विकेट अपने नाम किए। वहीं पैट कमिंस को भी 1 विकेट मिला।