युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच चल रहे दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट में अपना कमाल का फॉर्म जारी रखते हुए शनिवार को शानदार पारी खेली। जुरेल ने एक बार फिर से अर्धशतक के साथ अपनी टीम को बचाया। भारत ए ने दूसरी पारी में कुल 229 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया ए के लिए 168 रन का चुनौतीपूर्ण टारगेट रखा।
जुरेल ने पहली पारी में भी अर्धशतक लगाया था। उन्होंने 186 गेंदों पर 80 रनों की पारी खेली थी। हलांकि, भारत ए का टॉप ऑर्डर जूझता दिखाई दिया। पहली पारी में 62 रन से पिछड़ने के बाद दूसरी पारी में भी भारत ए ने जल्दी विकेट खो दिए। उसके पांच बल्लेबाज महज 56 रनों पर ही आउट हो गए। टीम कुछ इसी तरह पहली पारी में भी लड़खड़ाती दिखी थी। तब उसने 11 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे।
हालांकि, 23 साल के कीपर-बल्लेबाज जुरेल डटे रहे और 122 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 68 रनों की सधी हुई पारी खेली। उन्होंने नीतीश रेड्डी के साथ छठे विकेट के लिए 94 रनों की अहम साझेदारी की। नीतीश रेड्डी ने 38 रनों की पारी खेलकर भारत ए की पारी को संभाला।