Breaking News

यूक्रेन युद्ध में रूस के लिए लड़ते हुए केरल के एक शख्स की मौत, एक अन्य घायल     |   भारत मंडपम पहुंचे पीएम मोदी, IMD के 150वें स्थापना दिवस समारोह में होंगे शामिल     |   नोएडा: स्टूडेंट की मौत मामले में गर्लफ्रेंड गिरफ्तार, दो दिन पहले सातवें फ्लोर से गिरा था युवक     |   दिल्ली: विवादों में CM आतिशी का इलेक्शन कैंपेन, सरकारी गाड़ी मामले में FIR     |   दिल्ली चुनाव: केजरीवाल की दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस, एक और बड़ा ऐलान करेंगे     |  

टेस्ट क्रिकेट को बचाने के लिए ICC करोड़ों डॉलर के फंड की योजना बना रही है

आईसीसी (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) टेस्ट क्रिकेट के लिए कम से कम 150 लाख अमेरिकी डॉलर का अलग से फंड तैयार करने पर विचार कर रही है। इस फंड से टेस्ट खिलाड़ियों की मैच फीस बढ़ाने में मदद मिलेगी। इस फंड से खिलाड़ियों को टी20 फ्रेंचाइजी लीग खेलने की जगह टेस्ट क्रिकेट का भी उत्साह बढ़ेगा। सिडनी मार्निंग हेराल्ड की रिपोर्ट के अनुसार क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने इस तरह का प्रस्ताव रखा है।

इस प्रस्ताव का भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह और इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने भी सपोर्ट किया है। जय शाह अभी आईसीसी अध्यक्ष बनने की दौड़ में सबसे आगे हैं। इस फंड से टेस्ट क्रिकेटरोंं की न्यूनतम मैच फीस में बढ़ोतरी होगी और साथ ही ये विदेशी दौरों पर टीमों को भेजने की लागत को कवर करेगा।

इससे वेस्टइंडीज जैसे क्रिकेट बोर्ड कोे मदद मिलेगी, जिसके खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट की बजाय ग्लोबल टी20 टूर्नामेंट में खेलने को प्राथमिकता दे रहे हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि फंड के बनने के बाद सभी खिलाड़ियों के लिए न्यूनतम पेमेंट पक्का होगा जो लगभग 10000 डॉलर होगा।

इसके अलावा ये उन देश के विदेशी दौरों की लागत का भी पेमेंट करेगा जो टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।
इस तरह का फंड बनाने की योजना ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के अध्यक्ष माइक बेयर्ड ने जनवरी में रखी थी और उन्हें खुशी है कि इस पर बात आगे बढ़ रही है।

हालांकि इस फंड से तीन सबसे ज्यादा पैसे वाले क्रिकेट बोर्ड भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को किसी तरह का फायदा होने की संभावना नहीं है, क्योंकि वे पहले से ही अपने खिलाड़ियों को काफी पैसा दे रहे हैं।