वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए आईसीसी ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी को एक बड़ी जिम्मेदारी दी है। आईसीसी ने उन्हें अगले महीने से शुरू हो रहे क्रिकेट के महाकुंभ का ब्रांड एम्बैसडर बनाया है।
अफरीदी से पहले आईसीसी ने भारत के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह, वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान और तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल और ओलिंपिक पदक विजेता जैमका के पूर्व स्प्रिंटर उसेन बोल्ट को टी20 वर्ल्ड कप का ब्रांड एम्बैसडर बनाया था।