आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत की जीत की दुआ हो रही है. भारतीय फैंस पूजा-पाठ करने में लगे हैं. कई जगहों पर हवन, आरती और रुद्राभिषेक भी किया गया है. एक जगह टीम इंडिया की जर्सी पहने एक फैन को भगवान शिव की पूजा करते देखा गया. उत्तर प्रदेश के कानपुर में क्रिकेट प्रशंसक भारत की जीत के लिए आरती करते हुए देखे गए और इसका एक वीडियो वायरल हो रहा है.
वैसे तो भारत ने इसी टूर्नामेंट के ग्रुप मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराया है, लेकिन फाइनल में कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद की जा रही है. भारतीय टीम को विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों को लेकर जज्बाती होने से बचना होगा और टीम के सभी खिलाड़ियों को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा. भारत के लिए न्यूजीलैंड हमेशा कठिन चुनौती साबित हुआ है और आईसीसी टूर्नामेंटों में न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी है. न्यूजीलैंड ने आईसीसी नॉकआउट मैचों में भारत के खिलाफ चार में से तीन मुकाबले जीते हैं.
भारत की सबसे बड़ी ताकत इस समय उसकी स्पिन चौकड़ी है, जो दुबई की सपाट पिच पर काफी कामयाब रही है. भारत आत्मविश्वास से भरा हुआ है. ऐसा लगता है कि फाइनल में भी टीम इंडिया चार स्पिनरों और दो तेज गेंदबाजों का संयोजन लेकर ही उतरेगी. अगर फाइनल उसी पिच पर खेला जाता है जहां भारत और पाकिस्तान का मैच हुआ था तो ये चारों गेंदबाज फिरकी के जाल में कीवी टीम को बुरी तरह फांस सकते हैं. हालांकि न्यूजीलैंड की टीम में भी सेंटनर, ब्रेसवेल, रचिन और ग्लेन फिलिप्स जैसे दिग्गज स्पिनर हैं.
25 साल पहले फाइनल में न्यूजीलैंड से हारा था भारत
न्यूजीलैंड के लिए सबसे बड़ी उम्मीद केन विलियमसन और रचिन रविंद्र की बल्लेबाजी होगी. दोनों अब तक कई बड़ी पारियां खेल चुके है. रचिन ने इसी टूर्नामेंट में दो शतक भी जड़े हैं, हालांकि भारत के खिलाफ ग्रुप मुकाबले में उनका बल्ला नहीं चला था. पिछले साल टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड के स्पिनरों ने भारत को काफी परेशान किया था और एक बार फिर वे 2000 के बाद पहली बार आईसीसी वनडे खिताब जीतने की कोशिश में उस प्रदर्शन को दोहराना चाहेंगे. पच्चीस साल पहले नैरोबी में न्यूजीलैंड ने फाइनल में भारत को हराकर नॉकआउट टूर्नामेंट जीता था.
टीमें इस प्रकार हैं
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती.
न्यूजीलैंड : मिशेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, विल ओ’रूर्के, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, नाथन स्मिथ, केन विलियमसन, विल यंग, जैकब डफी.