Breaking News

जमालुद्दीन उर्फ छांगुर की 10 प्रॉपर्टी ED करेगी कुर्क     |   बिहार के 10 जिलों में वज्रपात से 19 लोगों की मौत     |   J-K के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की     |   बिहार: वर्चस्व की लड़ाई को लेकर चंदन मिश्रा की हत्या की गई- SSP पटना     |   असम: राहुल गांधी के बयान से ग्वालपाड़ा में भड़की हिंसा- सीएम हिमंता     |  

Champions Trophy 2025: पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ विल यंग ने शतक जड़ा

न्यूजीलैंड के विल यंग आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के 2025 संस्करण में शतक जमाने वाले पहले बैटर बन गए हैं। उन्होंने 107 गेंदों पर 11 चौकों और एक छक्के की मदद से 100वां शतक बनाया।

कीवी टीम ने शुरुआती तीन विकेट खो दिए। इसमें दो विकेट पांच गेंदों के अंतराल में गिर गए थे लेकिन यंग ने गिरती पारी को संभाल लिया।

यंग और डेवोन कॉनवे ने बल्लेबाजी की शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 39 रन जोड़े। इसके बाद न्यूजीलैंड ने केन विलियमसन और डेरिल मिशेल के विकेट खो दिए और टीम का स्कोर 73/3 हो गया। ये विल यंग का वन-डे इंटरनेशनल में चौथा शतक था।