Breaking News

रायगढ़ में NH49 पर सड़क हादसा, एक GST इंस्पेक्टर की मौत, तीन घायल     |   छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर पहुंचे     |   'तेलुगु हमारी मातृभाषा, हिंदी राष्ट्रीय भाषा और अंग्रेजी अंतर्राष्ट्रीय भाषा', बोले आंध्र CM चंद्रबाबू नायडू     |   छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर पहुंचे     |   केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के लिए मोबाइल ऐप लॉन्च किया     |  

Champions Trophy 2025: पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ विल यंग ने शतक जड़ा

न्यूजीलैंड के विल यंग आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के 2025 संस्करण में शतक जमाने वाले पहले बैटर बन गए हैं। उन्होंने 107 गेंदों पर 11 चौकों और एक छक्के की मदद से 100वां शतक बनाया।

कीवी टीम ने शुरुआती तीन विकेट खो दिए। इसमें दो विकेट पांच गेंदों के अंतराल में गिर गए थे लेकिन यंग ने गिरती पारी को संभाल लिया।

यंग और डेवोन कॉनवे ने बल्लेबाजी की शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 39 रन जोड़े। इसके बाद न्यूजीलैंड ने केन विलियमसन और डेरिल मिशेल के विकेट खो दिए और टीम का स्कोर 73/3 हो गया। ये विल यंग का वन-डे इंटरनेशनल में चौथा शतक था।