Breaking News

नोएडा फेस 2 में प्लास्टिक बैग बनाने वाली कंपनी में लगी आग, फायर विभाग की 20 गाड़ियां तैनात     |   आज सोनमर्ग टनल देश को सौंपने का मौका मिला: PM मोदी     |   J-K: उमर अब्दुल्ला ने की PM मोदी की तारीफ, बोले- चुनाव कराने का वादा 4 महीने में पूरा किया     |   HMPV वायरस का एक और केस मिला, अब पुडुचेरी में 5 साल की बच्ची संक्रमित     |   MP के सीएम मोहन यादव का ऐलान, धार्मिक शहरों में होगी शराबबंदी     |  

Tamilnadu: चेन्नई में भारत-बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के खिलाफ हिंदू संगठन ने प्रदर्शन किया

तमिलनाडु के चेन्नई में चल रही भारत-बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के खिलाफ हिंदू संगठन ने प्रदर्शन किया। हिंदू मक्कल काची (एचएमके) के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को केंद्र सरकार से टेस्ट सीरीज को तुरंत बंद करने की मांग की। एचएमके के कार्यकर्ता बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ कथित हिंसा की घटनाओं से नाराज हैं। वो सरकार से उनकी सुरक्षा की मांग कर रहे हैं। 

एचएमके के प्रमुख अर्जुन संपत के नेतृत्व में संगठन के कार्यकर्ताओं ने नारे लगाते हुए केंद्र सरकार और संयुक्त राष्ट्र से बांग्लादेशी हिंदुओं की रक्षा करने और बांग्लादेश-भारत टेस्ट सीरीज को रद्द करने की अपील की। 

अर्जुन संपत ने कहा, "आज हिंदू मक्कल काची ने बांग्लादेश टीम के खिलाफ क्रिकेट मैच को तत्काल रद्द करने की मांग करते हुए चेपक चिदंबरम स्टेडियम के सामने प्रदर्शन किया। बांग्लादेश में हजारों हिंदू बेघर हो गए हैं और सैकड़ों लोग मारे गए हैं। हम चाहते हैं कि सरकार दुष्ट बांग्लादेश के खिलाफ निंदा और कार्रवाई के तौर पर तुरंत हस्तक्षेप करें और खेल को रोकें।"

उन्होंने हिंदुओं के नरसंहार का आरोप लगाते हुए कहा कि बांग्लादेश में मंदिरों को तोड़ा जा रहा है। साथ ही हिंदू महिलाओं को भी निशाना बनाया जा रहा है। बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट गुरुवार से चेन्नई में शुरू हुआ।