अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने बुधवार को आईसीसी पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अपना "ऑल ऑन द लाइन" अभियान शुरू किया, इसमें दो हफ्ते तक चलने वाली चैंपियनशिप के दौरान होने वाले क्रिकेट को दिखाया गया है। इस हाई- एनर्जी फिल्म का मकसद चैंपियंस ट्रॉफी को दिखाना है, जहां हर मैच मायने रखता है। फिल्म की तरह ही फैन खिलाड़ियों से भी उम्मीद कर सकते हैं कि वे जोखिम से निपटेंगे, तुरंत निर्णय लेंगे।
पाकिस्तान की मेजबानी में 19 फरवरी से नौ मार्च 2025 तक यूएई में चार मैच खेले जाएंगे। आईसीसी पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी में दुनियाभर की आठ टीमें 15 मैच खेलेंगी। क्रिकेट प्रेमी यहां टिकट के लिए रजिस्टर कर सकते हैं। इस टूर्नामेंट का शुरुआती मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 19 फरवरी को कराची में खेला जाएगा। भारतीय टीम इसके अगले दिन दुबई में बांग्लादेश के खिलाफ अपना अभियान शुरू करेगी।
आईसीसी की विज्ञप्ति के मुताबिक हार्दिक के अलावा मोहम्मद नबी, फिल साल्ट, शादाब खान और शाहीन शाह अफरीदी की मौजूदगी वाली ये वीडियो चैंपियंस ट्रॉफी और ‘सफेद जैकेट’ हासिल करने के लिए सब कुछ दांव पर लगाने वाले खिलाड़ियों के सामने आने वाले चुनौतियों को दिखाती है।
भारत के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने कहा, "आईसीसी पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी की वापसी से क्रिकेट को काफी बढ़ावा मिलेगा। ये एकदिवसीय प्रारूप को दिलचस्प और प्रासंगिक बनाता है। ये प्रतिष्ठित टूर्नामेंट प्रशंसकों और खिलाड़ियों के बीच खेल को लेकर उत्साह जगाने का वादा करता है।भारत चैंपियंस ट्रॉफी के लिए तैयार है। हर खिलाड़ी चाहता है कि वो ट्रॉफी जीत।"
इंग्लैंड के बल्लेबाज फिल साल्ट ने कहा, "आईसीसी पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड के लिए खेलना सम्मान की बात है। हम जानते हैं कि ये एक बहुत ही चैलेंजिंग टूर्नामेंट होने वाला है, लेकिन हमारे पास बहुत ही मजबूत टीम है। हम ट्रॉफी जीतने के लिए हर संभव कोशिश करेंगे।" अफगानिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्मद नबी ने कहा, "अफगानिस्तान पहली बार पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा ले रहा है, हम दुनिया के बेहतरीन खिलाड़ों के साथ खेलेंगे। ये हमारे देश के लिए गर्व की बात है।"
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने कहा, "पाकिस्तान के लिए, क्रिकेट एक खेल से कहीं बढ़कर है। ये हमारा जुनून है, हमारा गौरव है, हमारी पहचान है। मौजूदा चैंपियन और टूर्नामेंट के मेजबान के रूप में खेलने के लिए हम तैयार हैं। मुझे यकीन है कि पूरा पाकिस्तान 19 फरवरी का बेसब्री से इंतजार कर रहा है।"
ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए हाई एनर्जी कैंपेन 'ऑल ऑन द लाइन' लॉन्च किया गया
You may also like

जर्मनी ने FIH प्रो लीग में भारत को 4-1 से हराया.

WPL 2025: हेली मैथ्यूज ने GT को 120 पर रोकने का श्रेय MI के गेंदबाजों को दिया.

Champions Trophy 2025: बांग्लादेश से टक्कर लेने को तैयार टीम इंडिया, किसका पलड़ा भारी.

PAK VS NZ: 'न्यूजीलैंड का ध्यान हाई स्कोर पर नहीं..', बोले टॉम लैथम.
