Breaking News

पीएम मोदी 9 साल बाद आज पानीपत जाएंगे, LIC की 'बीमा सखी योजना' की शुरुआत करेंगे     |   अमेरिकी सेंट्रल कमांड फोर्स ने मध्य सीरिया में ISIS शिविर और आतंकियों पर हवाई हमले किए     |   ग्वालियर के बारा घाटा में एक प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी आग, मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद     |   राजनाथ सिंह मॉस्को पहुंचे, पुतिन से करेंगे बातचीत, INS तुशील के जलावतरण समारोह में लेंगे हिस्सा     |   जयपुर में आज 'राइजिंग राजस्थान ग्लोबल शिखर सम्मेलन' की शुरुआत करेंगे PM मोदी     |  

वो बेहतरीन क्रिकेटर है... न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर ने की हार्दिक पांड्या की तारीफ

न्यूजीलैंड के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी स्कॉट स्टायरिस का मानना ​​है कि भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या जल्द ही बेन स्टोक्स की तरह हरफनमौला खिलाड़ी के रूप में अपने असली रूप में वापस आ जाएंगे।

स्कॉट ने कहा, "मैं बस उसे (हार्दिक पांड्या) चैंपियन ऑलराउंडर बने रहना देखना चाहता हूं क्योंकि उसके पास उतनी ही काबिलियत है जितनी किसी और में। वो शायद बेन स्टोक्स जैसे किसी खिलाड़ी की तरह है। उसके पास उससे कहीं ज्यादा प्रतिभा है।"

उन्होंने कहा, "वो बेहतरीन क्रिकेटर है और मुझे लगता है कि भारतीय फैंस को अब उसे हर वक्त मैदान पर रहने और बैट-बॉल, दोनों से खेलते देखना चाहते हैं।" स्कॉट ने कहा, "देखिए मैं उसे अपनी फिटनेस को बेहतर करते हुए देखना चाहता हूं और वो प्रभावशाली ऑलराउंडर बनना चाहता है जैसा कि हम जानते हैं कि वो है। गेंदबाजी करना वास्तव में कड़ी मेहनत है और वो ऐसा खिलाड़ी है जिसके पास स्किल है।"

स्टायरिस को ये भी लगता है कि अक्षर पटेल श्रीलंका के खिलाफ भारत की टी20 और वनडे सीरीज में अहम भूमिका निभाएंगे। उन्होंने कहा, "मैं अक्षर पटेल का बहुत बड़ा फैन हूं। भारत के लिए आईपीएल में काम करते समय मैंने उन्हें अपनी टीम में चुना था। मुझे ऐसा लगता है कि वो उन खिलाड़ियों में से एक हैं जो हमेशा खेल के मूड में रहते हैं।"

स्टायरिस ने युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह को टीम का उभारता हुआ खिलाड़ी बताया। खेल के सबसे छोटे फॉर्मेट यानी टी20 में रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जड़ेजा जैसे अनुभवी क्रिकेटरों के बारे में पूछे जाने पर स्टायरिस ने कहा, "मुझे लगता है कि ये उन तीनों के लिए रिटायर होने का सही समय था। ये उनके लिए सही मौका है। भारत आने वाले खिलाड़ियों की अगली पीढ़ी को देखेगा।"