भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश के तेज गेंदबाज हसन महमूद ने इतिहास रच दिया है। पहली पारी में हसन महमूद ने भारतीय टॉप ऑर्डर को ध्वस्त कर दिया था।
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के दूसरे दिन भारत अपनी पहली पारी में 376 रन पर ऑल आउट हो गया। रविचंद्रन अश्विन ने मेजबान टीम के लिए सबसे ज़्यादा 113 रन बनाए, जबकि रवींद्र जडेजा (86) और यशस्वी जायसवाल (56) ने अर्धशतक बनाए।
हसन महमूद बांग्लादेश के गेंदबाज़ों में सबसे बेहतरीन रहे जिन्होंने 83 रन देकर पांच विकेट चटकाए। हसन महमूद भारत के खिलाफ ये कारनामा करने वाले पहले बांग्लादेशी गेंदबा बने।
चेन्नई टेस्ट के पहले दिन 24 वर्षीय हसन महमूद ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट चटकाए थे। इसके अलावा दूसरे दिन हसन को एक विकेट मिला। कुल मिलाकर पहली पारी में हसन महमूद ने पांच विकेट हासिल किए। अब हसन महमूद भारत में पांच विकेट लेने वाले 17 साल के बाद पहले एशियाई तेज गेंदबाज बन गए हैं।
इसके अलावा महमूद पिछले 34 सालों में भारत में पांच विकेट लेने वाले तीसरे एशियाई खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले ये कारनामा नवंबर 1997 में श्रीलंका के रवींद्र पुष्पकुमारा और दिसंबर 2007 में पाकिस्तान के यासिर अराफात ने करके दिखाया था।
बांग्लादेश के तेज गेंदबाज हसन महमूद अपना चौथा टेस्ट मैच खेल रहे हैं इससे पहले वे तीन मैचों में 19 विकेट हासिल कर चुके थे। इसके अलावा हसन घर से बाहर पांच पारियों में 13 विकेट ले चुके हैं। हसन ने भारत से पहले पाकिस्तान के खिलाफ भी टेस्ट सीरीज में कमाल की गेंदबाजी का नजारा पेश किया था। पाकिस्तान के खिलाफ भी हसन ने पांच विकेट चटकाए थे।