T20 World Cup: पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने दो जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के पांच बेस्ट गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरने की वकालत की है।
हरभजन सिंह का कहना है कि वर्ल्ड कप के दौरान इस्तेमाल होने वाली पिचों के मिजाज के बारे में किसी को भी नहीं पता है क्योंकि ये ड्रॉप इन पिच हैं। उनके मुताबिक टूर्नामेंट शुरू होने से पहले होने वाले प्रैक्टिस मैचों से इसके बारे में थोड़ी जानकारी मिलेगी।
हरभजन का कहना है कि मौजूदा कंडीशन के मुताबिक भारतीय टीम को दो स्पिनर और तीन पेसरों के साथ मैदान पर उतरना चाहिए। उनके मुताबिक पिच कैसी भी हो लेकिन हर टीम को उसके मुताबिक खुद को ढालना होगा।
टी20 वर्ल्ड कप में भारत अपने सफर की शुरूआत न्यूयॉर्क में पांच जून को करेगा। इसके बाद टीम नौ जून को अपने चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से न्यूयॉर्क में ही दो-दो हाथ करेगी। हरभजन के मुताबिक भारत और पाकिस्तान के लिए सही प्लेइंग इलेवन चुनना बड़ा चैलेंज होगा।