Breaking News

लखनऊ के दुबग्गा थाना क्षेत्र में एक अवैध गैस गोदाम में ब्लास्ट, कई लोग गंभीर रूप से घायल     |   रीक्षा तय समय पर ही होगी: BPSC     |   85 केंद्रीय विद्यालय और 28 नए नवोदय विद्यालय बनाने को केंद्र की मंजूरी, कैबिनेट में हुआ फैसला     |   दिल्ली: AAP विधायक नरेश बालियान को 13 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेजा गया     |   'किसान आंदोलन राजनीति का मामला नहीं, ये देश की खाद्य सुरक्षा का मामला है', रणदीप सुरजेवाला     |  

HBD Virat Kohli: 36 साल के हुए किंग कोहली, जानिए उनके 10 रिकॉर्ड

भारतीय टीम के स्टार बैटर विराट कोहली आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। 5 नवंबर 2024 को किंग कोहली 36 साल के हो गए हैं। मौजूदा समय में किंग कोहली भारतीय टीम के अहम खिलाड़ी हैं, जहां उन्होंने टीम इंडिया के लिए काफी अहम और बेहतरीन पारियां खेली है।

कोहली के क्रिकेट करियर के टॉप-10 रिकॉर्ड्स

  1. साल 2018 में कोहली के नाम सबसे तेज 4000 टेस्ट रन बनाने वाले कप्तान बने। उन्होंने अपनी 65वीं पारी में इस उपलब्धि को हासिल किया। पिछला रिकॉर्ड ब्रायन लारा के पास था, जिन्होंने इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए 71 पारियां ली।
  2. बतौर भारतीय कप्तान विराट कोहली ने (टेस्ट, वनडे और टी20I को मिलाकर) कुल 213 मैचों में कप्तानी की है। यह बतौर कप्तान क्रिकेट मैच खेलने के मामले में 8वें नंबर पर हैं। सबसे ज्यादा बतौर कप्तान एमएस धोनी के नाम मैच (332) खेलने का रिकॉर्ड दर्ज हैं।
  3. विराट कोहली के नाम एक कलैंडर ईयर में दूसरे सबसे ज्यादा शतक जड़ने का रिकॉर्ड भी दर्ज हैं। उन्होंने 2018 में 37 मैच (टेस्ट, वनडे और टी20I को मिलाकर) खेलते हुए 11 शतक जमाए। इस मामले में कोहली से आगे सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने 1998 में 39 मैचों में 12 शतक एक कलैंडर ईयर में जड़े।
  4. विराट कोहली के नाम वनडे क्रिकेट में एक टीम (श्रीलंका) के खिलाफ सबसे ज्यादा (10) शतक जड़ने का रिकॉर्ड दर्ज हैं। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 10 बार शतक जड़े, जबकि वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने कुल 43 वनडे मैच खेलते हुए 9 बार शतक जमाए है।
  5. विराट कोहली ने साल 2011 में विश्व कप में पदापर्ण किया था। बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए उस मैच में कोहली ने शतक जड़ा था। अपने विश्व कप के पहले मैच में शतक ठोकने वाले वह पहले भारतीय बन गए।
  6. विराट कोहली के नाम टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 3500 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज हैं। उन्होंने 8 सितंबर 2022 को दुबई में अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए टी20I मैच में यह खास मुकाम हासिल किया था। किंग कोहली ने 104वें मैच और 96 पारी में ही यह उपलब्धि हासिल की थी।
  7. विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा अर्धशतक जड़ने के मामले में संयुक्त रूप से पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम के साथ टॉप पर हैं। कोहली ने 2010 से 2024 तक टी20 इंटरनेशनल में कुल 125 मैच खेलते हुए 4188 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से 39 अर्धशतक निकले हैं।
  8. वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 13000 रन बनाने का रिकॉर्ड भारतीय टीम के स्टार बैटर विराट कोहली के नाम दर्ज हैं। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 10 सितंबर 2023 को अपने 278 वनडे मैच में यह कारनामा किया था।
  9. भारतीय टीम के स्टार बैटर विराट कोहली के नाम क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और टी20I) में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द सीरीज जीतने का अवॉर्ड हैं। उन्होंने 2008 से अब तक कुल 538 मैच खेलते हुए 21 बार यह अवॉर्ड अपने नाम किया है। टेस्ट में तीन बार प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड, वनडे में 11 बार और टी20I में 7 बार ये मुकाम हासिल किया है।
  10. विराट कोहली ने 2008 से 2024 तक वनडे क्रिकेट में कुल 295 मैच खेलते हुए 13906 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 50 बार शतकीय पारी निकली है, जबकि 72 बार उनके बल्ले से फिफ्टी निकली है। वह वनडे में सबसे ज्यादा 100 जड़ने वाले पहले क्रिकेटर हैं।