शुभमन गिल की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस को आईपीएल 2025 के 64वें मुकाबले में गुरुवार को लखनऊ के हाथों 33 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बावजूद टीम पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर बनी हुई है, मगर अब उन पर टॉप-2 से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ ने 20 ओवर में दो विकेट खोकर 235 रन बनाए। जवाब में गुजरात की टीम निर्धारित ओवरों में नौ विकेट गंवाकर 202 रन ही बना पाई।
इस हार के साथ शीर्ष दो टीमों के लिए रेस और कड़ी हो गई है, जहां क्वालीफायर 1 में जगह बनाने से फाइनल में पहुंचने का दूसरा मौका मिलता है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स, दोनों ने 12-12 मैचों में 17 अंक हासिल किए हैं और वो जीटी के पीछे हैं। शीर्ष दो में स्थान पक्का करने के लिए जीटी को रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपना अंतिम मैच जीतना होगा। अगर सीएसके वहां कोई उलटफेर करने में कामयाब रहती है तो गुजरात की मुश्किलें और बढ़ सकती है। जीटी को अब टॉप-2 में बने रहने के लिए बेंगलुरु और पंजाब के नतीजों पर निर्भर रहना होगा।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पॉइंट्स टेबल में 17 अंकों के साथ दूसरे और पंजाब किंग्स इतने ही अंकों के साथ तीसरे पायदान पर है। दोनों टीमों के लीग स्टेज के दो-दो मैच बाकी है। अगर बेंगलुरु और पंजाब की टीमें अपने ये दोनों मैच जीतने में सफल रहती है तो वो अधिकतम 21-21 पॉइंट्स तक पहुंच सकती है। इस स्थिति में गुजरात टाइटंस टॉप-2 से बाहर हो जाएगी और उन्हें मुंबई इंडियंस के खिलाफ एलिमिनेटर मुकाबला खेलना होगा।