Breaking News

पहलगाम अटैक: नागरिकों की हत्या का बदला लेंगे- JK के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा     |   उत्तर प्रदेश में बढ़े बिजली के दाम, UPPCL ने दरों में 1.24% का इजाफा किया     |   करनाल पहुंचा नेवी अफसर विनय नरवाल का पार्थिव शरीर, PAK के खिलाफ नारे लगे     |   JK: कुलगाम में आतंकियों-सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, TRF का टॉप कमांडर घिरा     |   पहलगाम टेरर अटैक: अमित शाह CCS मीटिंग के लिए 7 लोक कल्याण मार्ग पहुंचे     |  

गुजरात टाइटंस ने सुंदर को 3.20 करोड़ में खरीदा, पृथ्वी और शार्दुल को नहीं मिला खरीदार

तेजतर्रार भारतीय सलामी बल्लेबाज पृथ्वी साव और तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर शारदुल ठाकुर को आईपीएल की बड़ी नीलामी के दूसरे दिन सोमवार को कोई खरीदार नहीं मिला जबकि स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को गुजरात टाइटंस ने सोमवार को आईपीएल मेगा नीलामी के दूसरे दिन 3.20 करोड़ रुपये में खरीदा।

न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन और ग्लेन फिलिप्स भी नहीं बिके। दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी फाफ डु प्लेसिस और वेस्टइंडीज के रोवमैन पावेल को क्रमश: दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स ने दो करोड़ रुपये और 1.50 करोड़ रुपये में खरीदा।

अनुभवी भारतीय बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे के लिए भी किसी फ्रेंचाइजी से बोली नहीं लगाई। बिना बिके खिलाड़ियों को दिन के अंत में त्वरित नीलामी के दौरान खरीदार मिल सकते हैं अगर उनके नाम फ्रेंचाइजी देती है।