Breaking News

नोएडा फेस 2 में प्लास्टिक बैग बनाने वाली कंपनी में लगी आग, फायर विभाग की 20 गाड़ियां तैनात     |   आज सोनमर्ग टनल देश को सौंपने का मौका मिला: PM मोदी     |   J-K: उमर अब्दुल्ला ने की PM मोदी की तारीफ, बोले- चुनाव कराने का वादा 4 महीने में पूरा किया     |   HMPV वायरस का एक और केस मिला, अब पुडुचेरी में 5 साल की बच्ची संक्रमित     |   MP के सीएम मोहन यादव का ऐलान, धार्मिक शहरों में होगी शराबबंदी     |  

बारिश की भेंट चढ़ा ग्रेटर नोएडा टेस्ट, अफगानिस्तान-न्यूजीलैंड के कोच निराश

Greater Noida: अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के कोचों ने बारिश की वजह से टेस्ट मैच ना होने पर शुक्रवार को कहा कि इसके लिए सिर्फ खराब मौसम जिम्मेदार है क्योंकि मानसून सत्र में मैच रखने पर हमेशा ये डर बना रहता है। गीली आउटफील्ड और लगातार बारिश की वजह से शहीद विजय सिंह पथिक खेल परिसर में इस मैच की एक भी गेंद फेंकी नहीं जा सकी। सुविधाओं की कमी ने हालात और बिगाड़ दिए। 

अफगानिस्तान के कोच जोनाथन ट्रॉट ने न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड के साथ प्रेस कांफ्रेंस में कहा,‘‘हम न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने को लेकर रोमांचित थे।’’ उन्होंने कहा ,‘‘दुर्भाग्य की बात है कि मौसम ने साथ नहीं दिया। हम इससे काफी निराश हैं। मानसून के दौरान मैच में ये आशंका हमेशा रहती है। ये निराशाजनक है कि हम खेल नहीं सके जबकि साल में इस समय इतनी बारिश नहीं होती है।’’ 

स्टीड ने कहा कि श्रीलंका और भारत के खिलाफ आगामी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप सीरीजों की तैयारी के लिए ये मैच अहम था जिसके नहीं होने से वे निराश हैं। उन्होंने कहा,‘‘ये निराशाजनक है। अफगानिस्तान के खिलाफ ये हमारा पहला टेस्ट था। हम काफी रोमांचित थे। श्रीलंका के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में शामिल सीरीज की तैयारी के लिए ये काफी अहम होता।’’ 

न्यूजीलैंड टीम 18 सितंबर से गॉल में शुरू हो रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए शनिवार को श्रीलंका जाएगी। स्टीड ने कहा, ‘‘विश्व टेस्ट चैंपियनशिप टेबल में हम अभी तीसरे नंबर पर हैं। हम फिर से फाइनल खेलना चाहते हैं लिहाजा हर मैच हमारे लिए अहम होगा।’’