Breaking News

साउथ अफ्रीका ने जीता वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का खिताब, ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से दी मात     |   ईरान: ब्रिगेडियर जनरल सैयद मजीद मूसावी बने IRGC एयरोस्पेस डिवीजन के नए कमांडर     |   इंडोनेशिया में 2 ऑस्ट्रेलियाई लोगों को मारी गोली, एक की मौत     |   अहमदाबाद हादसे में एअर इंडिया विमान का ब्लैक बॉक्स मिला: उड्डयन मंत्री     |   एअर इंडिया हादसे की जांच रिपोर्ट 3 महीने में आएगी: उड्डयन मंत्री     |  

RCB फैंस के लिए खुशखबरी, प्लेऑफ से पहले हुई सूरमा गेंदबाजी की वापसी

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड टीम के आखिरी लीग मैच से दो दिन पहले यानी मंगलवार को टीम में शामिल हो गए हैं। भारत-पाकिस्तान सैन्य संघर्ष के मद्देनजर आईपीएल के निलंबन के कारण एक सप्ताह के ब्रेक के दौरान हेजलवुड स्वदेश लौट आए थे। तब वह कंधे की चोट से भी जूझ रहे थे। हालांकि, हेजलवुड अब उस चोट से उबर चुके हैं।

हेजलवुड ने रविवार को आरसीबी द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा, "वापस आना निश्चित रूप से बहुत अच्छा है। घर पर कुछ हफ्ते बिताने का मैंने भरपूर आनंद लिया।इसके बाद मैं ब्रिस्बेन गया और काफी ओवर गेंदबाजी की। सब कुछ अच्छा रहा है। उम्मीद है कि मैं फिर से अच्छी गेंदबाजी कर पाऊंगा। अब मैं अभ्यास भी शुरू करूंगा।"

34 वर्षीय हेजलवुड अगले महीने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया की तैयारियों के तहत ब्रिसबेन में प्रशिक्षण ले रहे थे और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की मेडिकल टीम उनकी निगरानी कर रही थी। आरसीबी कैंप भी हेजलवुड की प्रगति पर बारीकी से नजर रख रहा था। वह इस आईपीएल में 10 मैचों में 18 विकेट लेकर आरसीबी के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे हैं और फिलहाल प्रतियोगिता में चौथे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।

पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुकी आरसीबी मंगलवार को अपने आखिरी आईपीएल लीग मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स से भिड़ेगी। आरसीबी अपने पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद से 42 रनों से हारने के बाद शीर्ष दो में जगह बनाने के लिए अन्य परिणामों पर निर्भर है। सोमवार को मुंबई इंडियंस पर पंजाब की मामूली अंतर से जीत आरसीबी को बनाए रखेगी, लेकिन लखनऊ से हारने की स्थिति में रजत पाटीदार की अगुआई वाली टीम को फिर से एलिमिनेटर से गुजरना होगा।