IPL 2025: आईपीएल 2025 सीजन का 24वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया जिसमें गुजरात की टीम ने 58 रनों से जीत हासिल करने के साथ इस मुकाबले को अपने नाम किया। शुभमन गिल की कप्तानी में खेल रही गुजरात टाइटंस की टीम की ये इस सीजन चौथी जीत है। इस मुकाबले में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात की टीम ने 20 ओवर्स में 6 विकेट के नुकसान पर 217 रनों का स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में राजस्थान की टीम 159 रनों का ही स्कोर बनाने में सफल हो सकी। गुजरात की तरफ से बल्लेबाजी में जहां साईं सुदर्शन का कमाल देखने को मिला तो वहीं गेंदबाजी में प्रसिद्ध कृष्णा ने अपना कमाल दिखाया।
दबाव में ढह गई राजस्थान
राजस्थान रॉयल्स को इस मैच में 218 रनों का बड़ा लक्ष्य मिला था. टीम की शुरुआत बहुत खराब रही क्योंकि 12 के स्कोर तक यशस्वी जायसवाल और नितीश राणा अपना विकेट गंवा चुके थे. जायसवाल 6 रन और नितीश मात्र 1 रन बना पाए. संजू सैमसन और रियान पराग ने मिलकर 48 रन जरूर जोड़े, लेकिन पराग 14 गेंद में 26 रन बनाकर आउट हो गए. ऐसे में जहां टीम को ध्रुव जुरेल से बड़ी पारी की उम्मीद थी, वहां उनके बल्ले से सिर्फ 5 रन निकले.
राजस्थान की टीम भयंकर संकट में थी. इस बीच संजू सैमसन और शिमरोन हेटमायर ने 48 रन जोड़े, लेकिन जब टीम की जीत की उम्मीद बंधनी शुरू हुई तब सैमसन 41 रन बनाकर आउट हो गए. 116 के स्कोर तक राजस्थान की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी. इसके बाद हेटमायर क्रीज पर कुछ देर टिके रहे, लेकिन अन्य बल्लेबाज आते रहे और जल्दी आउट होकर जाते रहे.
गुजरात की पारी में दिखा सुदर्शन के बल्ले का कमाल
गुजरात टाइटंस टीम की इस मुकाबले में पारी को लेकर बात की जाए तो उनकी तरफ से साईं सुदर्शन के बल्ले का कमाल देखने को मिला जिन्होंने 53 गेंदों में शानदार 82 रनों की पारी खेली। वहीं इसके अलावा जोस बटलर और शाहरुख खान ने 36-36 रन बनाए जबकि राहुल तेवतिया ने 24 रनों की नाबाद पारी खेली। इस मैच में राजस्थान के लिए गेंदबाजी में तुषार देशपांडे और महेश तीक्ष्णा ने 2-2 विकेट हासिल किए।