Breaking News

मदर डेयरी ने दूध के दाम दो रुपये लीटर बढ़ाए     |   पंजाब: जालंधर में कांग्रेस विधायक सुखविंदर सिंह कोटली सहित 150 पर एफआईआर दर्ज     |   उत्तर प्रदेश: अलीगढ़ के बाद अब गोंडा में होने वाले दामाद के साथ फरार हुई सास, शाम के समय हुई बरामद     |   जम्मू कश्मीर: पाकिस्तान की तरफ से जारी फायरिंग के बीच खेतों में कटाई में जुटे हैं सीमावर्ती गांवों के लोग     |   उत्तराखंड: चारधाम यात्रा के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम, जल्द खुलने वाले हैं गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट     |  

GT vs PBKS: जानें कौन हैं प्रियांश आर्य? गुजरात टाइटंस के खिलाफ मचाया तूफान

आईपीएल 2025 के 5वें मैच में पंजाब किंग्स का सामना गुजरात टाइटंस से हो रहा है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में दिल्ली के युवा सनसनी प्रियांश आर्य को आईपीएल में डेब्यू करने का मौका मिला। पंजाब किंग्स के लिए अपने पहले ही मैच में प्रियांश ने शानदार बैटिंग कर फैंस को अपना दीवाना बना लिया। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने यूं तो सिर्फ 23 गेंदों का सामना किया, लेकिन इस दौरान उन्होंने एक से बढ़कर एक आकर्षक शॉट्स खेले।

प्रियांश शर्मा ने पिछले साल हुई दिल्ली प्रीमियर लीग के पहले सीजन में एक और में 6 छक्के जड़े थे। साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज के लिए खेले प्रियांश ने नार्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के खिलाफ ये कारनामा किया था। 

आईपीएल में  डेब्यू कर चुके प्रियांश आर्य ने कुल 18 टी20 मुकाबले खेले हैं। इसमें उन्होंने 573 रन बनाए हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 102 रन का है। एक शतक के अलावा उन्होंने 3 अर्धशतक भी लगाए हैं। इनमें उनके नाम 36 छक्के और 54 चौके हैं। इसके अलावा प्रियांश आर्य ने लिस्ट ए में 7 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 77 रन बनाए हैं।

पंजाब किंग्स ने बनाया अपना दूसरा सबसे बड़ा स्कोर

243 रनों का स्कोर पंजाब किंग्स का आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा टोटल है. PBKS टीम का सबसे बड़ा टोटल 262/2 का है, जो टीम ने 26 अप्रैल 2024 को ईडन गार्डन्स स्टेडियम पर कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ बनाए थे.