Breaking News

तेहरान में स्विस दूतावास अगले आदेश तक बंद हुआ     |   महाराष्ट्र में 34 नए कोविड केस सामने आए, एक्टिव मरीजों की संख्या 512 हुई     |   गुजरात के पूर्व CM विजय रूपाणी का 21 तोपों की सलामी के साथ अंतिम संस्कार     |   FATF ने J-K में हुए पहलगाम आतंकी हमले को क्रूर कृत्य बताकर कड़ी निंदा की     |   PM ने साइप्रस के राष्ट्रपति को कालीन, फर्स्ट लेडी को चांदी का पर्स गिफ्ट किया     |  

GT vs LSG: गुजरात और लखनऊ के बीच मैच, जानें क्या होगी प्लेइंग 11

GT vs LSG: आईपीएल 2025 के सीजन का 64वां लीग मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7:30 पर गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच में खेला जाएगा। गुजरात की टीम ने अब तक 12 मैच लीग स्टेज में खेले हैं और उसमें से 9 को जीतने के साथ प्लेऑफ के लिए अपनी जगह को पक्का कर लिया है, वहीं उनकी नजर बाकी बचे दोनों ही मुकाबलों को जीतने के साथ टॉप-2 पर रहते हुए खत्म करने पर होगी। लखनऊ सुपर जाएंट्स टीम को लेकर बात की जाए तो उनके लिए ये सीजन बिल्कुल भी उम्मीद के अनुसार नहीं रहा जिसमें उन्होंने लीग स्टेज में 12 मैचों में से अब तक 7 में हार का सामना किया है।

हेड टू हेड में गुजरात टाइटंस टीम का पलड़ा रहा भारी

दोनों टीमों के बीच आईपीएल में हेड टू हेड रिकॉर्ड को लेकर बात की जाए तो उसमें साफतौर पर गुजरात टाइटंस टीम का पलड़ा भारी दिखाई देता है। गुजरात और लखनऊ के बीच अब तक 6 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से गुजरात की टीम ने 4 मैचों को अपने नाम किया है तो वहीं लखनऊ की टीम 2 मैच अपने नाम करने में कामयाब रही है। वहीं नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोनों टीमें एक बार पहले भिड़ चुकी हैं और उस मैच को गुजरात टाइटंस ने जीता था।

गुजरात टाइटंस (GT) PLAYING 11 

शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, कगिसो रबाडा, साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, ईशांत शर्मा।

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) PLAYING 11 

ऋषभ पंत (कप्तान व विकेटकीपर), मिचेल मार्श, एडेन मार्करम, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, आकाश दीप, आवेश खान, विलियम ओरुर्के।