Breaking News

लखनऊ के दुबग्गा थाना क्षेत्र में एक अवैध गैस गोदाम में ब्लास्ट, कई लोग गंभीर रूप से घायल     |   रीक्षा तय समय पर ही होगी: BPSC     |   85 केंद्रीय विद्यालय और 28 नए नवोदय विद्यालय बनाने को केंद्र की मंजूरी, कैबिनेट में हुआ फैसला     |   दिल्ली: AAP विधायक नरेश बालियान को 13 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेजा गया     |   'किसान आंदोलन राजनीति का मामला नहीं, ये देश की खाद्य सुरक्षा का मामला है', रणदीप सुरजेवाला     |  

IPL auction: फ्रेंचाइजी ने जेम्स एंडरसन को नजरअंदाज किया, नहीं बिके

इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को सऊदी अरब के जेद्दा में आईपीएल मेगा नीलामी के दूसरे दिन फ्रेंचाइजियों ने कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई और वे नहीं बिके। बड़ी बोली तो दूर जेम्स एंडरसन को बेस प्राइस पर भी कोई खरीददार नहीं मिला। चैंपियन टीम का हिस्सा रहे इन खिलाड़ियों को किसी ने नहीं पूछा।

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने 1.25 करोड़ रुपये के बेस प्राइस पर नीलामी के लिए पंजीकरण कराया था। जेम्स एंडरसन ने 2014 के बाद से कोई टी20 नहीं खेला है और कभी आईपीएल का हिस्सा नहीं रहे। उन्होंने पहली बार आईपीएल नीलामी के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था।