इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को सऊदी अरब के जेद्दा में आईपीएल मेगा नीलामी के दूसरे दिन फ्रेंचाइजियों ने कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई और वे नहीं बिके। बड़ी बोली तो दूर जेम्स एंडरसन को बेस प्राइस पर भी कोई खरीददार नहीं मिला। चैंपियन टीम का हिस्सा रहे इन खिलाड़ियों को किसी ने नहीं पूछा।
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने 1.25 करोड़ रुपये के बेस प्राइस पर नीलामी के लिए पंजीकरण कराया था। जेम्स एंडरसन ने 2014 के बाद से कोई टी20 नहीं खेला है और कभी आईपीएल का हिस्सा नहीं रहे। उन्होंने पहली बार आईपीएल नीलामी के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था।