Breaking News

रूस-यूक्रेन के बीच समझौते के सवाल पर PM मोदी बोले- बातचीत से ही होगा समाधान     |   उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने की इस्तीफे की पेशकश     |   अमेरिकी पॉडकास्टर से पीएम मोदी बोले- 140 करोड़ देशवासी ही मेरा सामर्थ्य     |   महाकुंभ को 'मृत्यु कुंभ' कहने वाले होली के दौरान शांति कायम नहीं रख सके: योगी आदित्यनाथ     |   हूती पर हमले के बाद ईरान ने किसी भी खतरे का 'विनाशकारी' जवाब देने की चेतावनी दी     |  

IPL auction: फ्रेंचाइजी ने जेम्स एंडरसन को नजरअंदाज किया, नहीं बिके

इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को सऊदी अरब के जेद्दा में आईपीएल मेगा नीलामी के दूसरे दिन फ्रेंचाइजियों ने कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई और वे नहीं बिके। बड़ी बोली तो दूर जेम्स एंडरसन को बेस प्राइस पर भी कोई खरीददार नहीं मिला। चैंपियन टीम का हिस्सा रहे इन खिलाड़ियों को किसी ने नहीं पूछा।

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने 1.25 करोड़ रुपये के बेस प्राइस पर नीलामी के लिए पंजीकरण कराया था। जेम्स एंडरसन ने 2014 के बाद से कोई टी20 नहीं खेला है और कभी आईपीएल का हिस्सा नहीं रहे। उन्होंने पहली बार आईपीएल नीलामी के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था।