Breaking News

दिल्ली-NCR में बारिश ने बढ़ाई सर्दी     |   सीरिया: भारतीय दूतावास सभी भारतीय नागरिकों के संपर्क में है और वे सुरक्षित हैं     |   बिहार के सीएम नीतीश कुमार मेट्रो कार्य का निरीक्षण करने पटना जंक्शन पहुंचे     |   सीरिया में उग्र हुआ विद्रोह, दमिश्क छोड़कर भागे राष्ट्रपति बशर अल-असद     |   लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी जयपुर में खेड़ापति बालाजी आश्रम पहुंचे     |  

आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर बन सकते हैं पूर्व क्रिकेटर जहीर खान

पूर्व भारतीय क्रिकेटर जहीर खान इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के अगले सीजन में लखनऊ सुपर जाइंट्स के मेंटर के रूप में टूर्नामेंट में वापसी कर सकते हैं। जहीर खान इससे पहले मुंबई इंडियंस में हेड ऑफ ग्लोबल डेवलपमेंट के पद पर भी रह चुके हैं। वे 2018-2022 तक एमआई के क्रिकेट डायरेक्टर भी रह चुके हैं।

खिलाड़ी के तौर पर जहीर खान 10 सीजन में तीन फ्रेंचाइजी- एमआई, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू और दिल्ली डेयरडेविल्स का हिस्सा रहे। उन्होंने 100 आईपीएम मैचों में 7.59 की इकॉनमी से 102 विकेट लिए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, "जहीर खान मेंटर की भूमिका के लिए लखनऊ सुपर जाइंट्स (एलएसजी) के साथ बातचीत कर रहे हैं, फ्रेंचाइजी टी20 क्रिकेट भी किसी टॉप पूर्व भारतीय खिलाड़ी को इस पद पर लाना चाहती है।''

इससे पहले गौतम गंभीर की मेंटरशिप में एलएसजी 2022 और 2023 में दो बार प्ले-ऑफ में पहुंची थी। लेकिन गौतम गंभीर 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ जुड़ गए और उन्होंने केकेआर को आईपीएल खिताब जीतने में अहम भूमिका भी निभाई। जहीर खान ने 2017 के आईपीएल के बाद क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था।