Breaking News

पहलगाम अटैक: नागरिकों की हत्या का बदला लेंगे- JK के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा     |   उत्तर प्रदेश में बढ़े बिजली के दाम, UPPCL ने दरों में 1.24% का इजाफा किया     |   करनाल पहुंचा नेवी अफसर विनय नरवाल का पार्थिव शरीर, PAK के खिलाफ नारे लगे     |   JK: कुलगाम में आतंकियों-सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, TRF का टॉप कमांडर घिरा     |   पहलगाम टेरर अटैक: अमित शाह CCS मीटिंग के लिए 7 लोक कल्याण मार्ग पहुंचे     |  

पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने अयोध्या के राम मंदिर में दर्शन किए

पूर्व भारतीय क्रिकेट स्टार सुनील गावस्कर ने गुरुवार को अयोध्या के राम मंदिर में पूजा-अर्चना की और भगवान के दर्शन किए।
राम मंदिर के साथ ही, उन्होंने हनुमानगढ़ी मंदिर में भी पूजा-अर्चना की। इस दौरान उन्होंने राम मंदिर ट्रस्ट के प्रमुख चंपत राय से भी मुलाकात की।

इसके बाद लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर ने एक होटल में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय मुलाकात कर मंदिर के निर्माण की खूबियां को परखाने और समझने की कोशिश की. जहां पर लोगों के साथ सेल्फी भी खिंचाई. मंदिर से बाहर निकलते हुए सुनील गावस्कर ने कहा कि रामलला का दर्शन कर मैं धन्य हो गया हूं. यहां पर आकर बहुत अच्छा लगा.