दुबई की आईसीसी अकादमी में अपने पसंदीदा क्रिकेटरों की एक झलक पाकर प्रशंसक काफी खुश हुए। हालांकि, भारतीय क्रिकेट के सितारों से उनकी थोड़ी दूरी थी लेकिन वो इसी में संतुष्ट नजर आए।
फैंस ने खिलाड़ियों की तस्वीरें भी खींचीं। कुछ खिलाड़ियों ने प्रशंसकों की तरफ हाथ हिलाकर उनका प्यार स्वीकार किया। विराट, श्रेयस और शमी जैसे स्टार्स ने फैंस को ऑटोग्राफ देकर उनकी खुशी को कई गुना बढ़ा दिया।
भारतीय टीम सोमवार शाम भारतीय समयानुसार रात आठ बजे दुबई पहुंची। इसके बाद टीम ने करीब तीन घंटे तक प्रैक्टिस की।
दुबई की आईसीसी अकादमी में भारतीय क्रिकेटरों की झलक पाकर प्रशंसक खुश हुए
You may also like
भारतीय महिला क्रिकेट टीम का बांग्लादेश दौरा स्थगित, होने थे तीन वनडे और तीन टी-20 मैच.
शुभमन गिल के समर्थन में आए भुवनेश्वर कुमार, पहले टेस्ट से उठे पिच के विवाद को भी नकारा.
मनु भाकर ने की डेफ ओलंपिक निशानेबाजी पदक विजेताओं की सराहना, कहा- वे सभी के लिए प्रेरणा.
ICC की आचार संहिता के उल्लंघन के लिए पाकिस्तानी खिलाड़ी बाबर आजम पर जुर्माना.