Breaking News

मुंबई के बांद्रा में तीन मंजिला चॉल ढही     |   दिल्ली के 20 से ज्यादा स्कूलों को एक ही दिन में बम की धमकी, जांच में जुटी पुलिस     |   दिल्ली के दो स्कूलों को फिर मिला बम की धमकी वाला मेल, पुलिस और फायर टीम मौके पर पहुंचे     |   उधमपुर में अमरनाथ यात्रियों की कार को ट्रक ने मारी टक्कर, 5 श्रद्धालु घायल     |   ट्रेड डील पर चर्चा के लिए ट्रंप 25 से 29 जुलाई के बीच ब्रिटेन के प्रधानमंत्री से मिलेंगे     |  

दुबई की आईसीसी अकादमी में भारतीय क्रिकेटरों की झलक पाकर प्रशंसक खुश हुए

दुबई की आईसीसी अकादमी में अपने पसंदीदा क्रिकेटरों की एक झलक पाकर प्रशंसक काफी खुश हुए। हालांकि, भारतीय क्रिकेट के सितारों से उनकी थोड़ी दूरी थी लेकिन वो इसी में संतुष्ट नजर आए।

फैंस ने खिलाड़ियों की तस्वीरें भी खींचीं। कुछ खिलाड़ियों ने प्रशंसकों की तरफ हाथ हिलाकर उनका प्यार स्वीकार किया। विराट, श्रेयस और शमी जैसे स्टार्स ने फैंस को ऑटोग्राफ देकर उनकी खुशी को कई गुना बढ़ा दिया।

भारतीय टीम सोमवार शाम भारतीय समयानुसार रात आठ बजे दुबई पहुंची। इसके बाद टीम ने करीब तीन घंटे तक प्रैक्टिस की।