Breaking News

रायगढ़ में NH49 पर सड़क हादसा, एक GST इंस्पेक्टर की मौत, तीन घायल     |   छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर पहुंचे     |   'तेलुगु हमारी मातृभाषा, हिंदी राष्ट्रीय भाषा और अंग्रेजी अंतर्राष्ट्रीय भाषा', बोले आंध्र CM चंद्रबाबू नायडू     |   छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर पहुंचे     |   केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के लिए मोबाइल ऐप लॉन्च किया     |  

Champion Trophy में इंग्लैंड का लचर प्रदर्शन, जोस बटलर ने छोड़ी टीम की कप्तानी

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 इंग्‍लैंड टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। टीम को अपने पहले दोनों मैच में ही हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में टीम पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी। अब इंग्‍लैंड के वनडे और टी20 कप्‍तान जोस बटलर ने कप्‍तानी छोड़ने का एलान किया है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ 1 मार्च को वह बतौर कप्‍तान अपना आखिरी मैच खेलेंगे।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इंग्‍लैंड के प्रदर्शन की बात करें तो उन्‍हें पहले ही मैच में ऑस्‍ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा। 22 फरवरी को लाहौर में खेले गए इस मैच में ऑस्‍ट्रेलिया ने इंग्‍लैंड को 5 विकेट से हराया। अपने दूसरे मैच इंग्‍लैंड टीम की टक्‍कर अफगानिस्‍तान से हुई। जोस बटलर की कप्‍तानी वाली टीम अफगानिस्‍तान से भी हार गई।

अफगान टीम ने इंग्‍लैंड को 8 रन से शिकस्‍त दी। लगातार 2 हार के बाद इंग्‍लैंड क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गई। अपने आखिरी ग्रुप मैच में इंग्‍लैंड का सामना साउथ अफ्रीका से होगा। कराची के नेशनल स्टेडियम में यह मैच 1 मार्च को खेला जाएगा। इस मुकाबले में बटलर की कोशिश जीत के साथ विदा लेने पर होगी। दूसरी ओर साउथ अफ्रीका इसे जीतकर 5 अंकों तक पहुंचना चाहिए।