Breaking News

दिल्ली-NCR में बारिश ने बढ़ाई सर्दी     |   सीरिया: भारतीय दूतावास सभी भारतीय नागरिकों के संपर्क में है और वे सुरक्षित हैं     |   बिहार के सीएम नीतीश कुमार मेट्रो कार्य का निरीक्षण करने पटना जंक्शन पहुंचे     |   सीरिया में उग्र हुआ विद्रोह, दमिश्क छोड़कर भागे राष्ट्रपति बशर अल-असद     |   लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी जयपुर में खेड़ापति बालाजी आश्रम पहुंचे     |  

T20 WC: इंग्लैंड ने ओमान को आठ विकेट से हराया, सुपर-8 में पहुंचने की उम्मीद रखी जिंदा

ENG vs OMAN: इंग्लैंड ने ओमान को आठ विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने अपने सुपर-एट में पहुंचने की उम्मीदों को अभी भी जिंदा रखा है। आदिल राशिद के शानदार गेंदबाजी की बदौलत इंग्लैंड ने गुरुवार को ओमान को 47 रन पर आउट करके टी20 वर्ल्डकप के सुपर 8 में पहुंचने की अपनी संभावनाओं को मजबूत किया।

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। उसकी तेज और स्पिन गेंदबाजी के सामने ओमान की टीम 13.2 ओवरों में सिर्फ 47 रन पर सिमट गई। आदिल रशीद इंग्लैंड  सबसे सफल गेंदबाज रहे।  रशीद ने चार ओवर में 11 रन देकर चार विकेट लिए। इसके अलावा तेज गेंदबाज ज्योफ्रा आर्चर ने 3.2 गेंद में 12 रन देकर तीन और मार्क वुड ने तीन ओवर में 12 रन देकर तीन विकेट लिए। शोएब खान ओमान के एकमात्र ऐसे बल्लेबाज रहे जो दो अंको में पहुंच सके। शोएब ने 11 रन बनाए। 

47 रनों के मामूली लक्ष्य को हासिल करने उतरी इंग्लैड की टीम जल्दबाजी में थी और उसे अपने रन रेट को बेहतर करते हुए इस मैच को जीतना था। इंग्लैंड ने पहली गेंद से ही ओमान के गेंदबाजो की कुटाई शुरु कर दी और सिर्फ 3.1 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 50 रन बनाकर आठ विकेट की जीत के साथ सुपर एट की संभावना को मजबूत रखा।

जोस बटलर आठ गेंद पर 24 और जॉनी बेयरेस्टो दो गेंद पर आठ रन बनाकर नाबाद रहे। फिल सॉल्ट तीन गेंद में दो छक्के लगाते हुए 12 रन बनाकर आउट हुए। ओमान खान ने बिलाल खान ने दो ओवर में ही 36 रन लुटाए। आदिल रशीद को प्येलर को ऑफ द मैच चुना गया। 

ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया तीन मैच में तीन जीत और छह अंक के साथ पहले, स्कॉटलैंड तीन मैच में पांच अंक के साथ दूसरे और इंग्लैंड तीन मैच में पांच अंक के साथ तीसरे स्थान पर है। स्कॉटलैंड को अपना अगला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है अगर स्कॉटलैंड अपना अगला मैच हार जाती है और इंग्लैंड नामीबिया के खिलाफ अपना आखिरी मैच बड़े अंतर से जीतती है तो फिर बेहतर रन रेट के आधार पर इंग्लैंड ग्रुप बी से ऑस्ट्रेलिया के साथ सुपर एट के लिए क्वालिफाई करेगी।