Breaking News

दिल्ली की वायु गुणवत्ता 'बेहद खराब', 12 निगरानी केंद्रों ने 'गंभीर' AQI दर्ज किया     |   मॉस्को: विदेश मंत्री जयशंकर ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात की     |   साबरमती जेल में बंद ISKP आतंकी को कैदियों ने पीटा     |   पंजाब में 5 आईपीएस अधिकारियों का तबादला     |   अमेरिका से भारत लाया जा रहा लॉरेंस का भाई अनमोल बिश्नोई, बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में है आरोपी     |  

इंग्लैंड के जैकब बेथेल चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड को एक बड़ा झटका लगा है। तेजतर्रार हरफनमौला खिलाड़ी जैकब बेथेल हैमस्ट्रिंग की चोट की वजह से प्रतियोगिता से बाहर हो गए हैं। कप्तान जोस बटलर ने इसकी जानकारी दी। रविवार को दूसरे वनडे में इंग्लैंड भारत से चार विकेट से हार गया था।

इसके बाद बटलर ने कहा, "मुझे पूरा यकीन है कि वो चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गया है। ये उसके लिए निराशाजनक है। उसने पिछले दिन अच्छा खेला था। इसलिए ये दुख की बात है कि वो चोट की वजह से बाहर हो गया।"

बाएं हाथ के 21 साल के खिलाड़ी ने नागपुर में पहले वनडे में अर्धशतक बनाया था और एक विकेट लिया। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बुधवार तक अंतिम टीम का ऐलान किया जाना है। इंग्लैंड चैंपियंस ट्रॉफी अभियान की शुरुआत 22 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगा।