Breaking News

ज्यादातर राज्यों में लोगों ने कांग्रेस के लिए 'नो एंट्री' के बोर्ड लगा दिए- पीएम मोदी     |   हरियाणा के लोगों ने 'कमल-कमल' कर दिया: पीएम मोदी     |   कांग्रेस हर तरह से झूठ फैलाने में जुटी थी, जनता ने उनकी एक नहीं सुनी: जेपी नड्डा     |   गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बीजेपी मुख्यालय पहुंचे     |   हरियाणा का हृदय से आभार, बीजेपी की जीत के बाद पीएम मोदी का ट्वीट     |  

दलीप ट्रॉफी: पहले राउंड में नहीं खेलेंगे ईशान किशन, संजू सैमसन को शामिल किया गया

विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन कमर की चोट की वजह से बेंगलुरू में गुरुवार से शुरू होने वाली दलीप ट्रॉफी के पहले राउंड में नहीं खेल पाएंगे। ईशान किशन को इंडिया डी टीम में शामिल किया गया है, जिसकी कप्तानी श्रेयस अय्यर कर रहे हैं। शुरुआती दौर में उनका सामना अनंतपुर में इंडिया सी से होगा।

बीसीसीआई ने बुधवार को कहा, "विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन मौजूदा अखिल भारतीय बुची बाबू टूर्नामेंट के दौरान कमर की चोट की वजह से दलीप ट्रॉफी के पहले राउंड से बाहर हो गए हैं।" संजू सैमसन को ईशान किशन की जगह रिप्लेस किया गया है, लेकिन कयास ये लगाए जा रहे हैं कि के. एस. भरत पहले राउंड में इंडिया डी के लिए विकेटकीपर की भूमिका निभाएंगे।

ईशान किशन अभी तक अनंतपुर नहीं पहुंचे हैं। भारत ए के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा भी एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत बी के साथ दलीप ट्रॉफी के पहले राउंड के मुकाबले में भी नहीं खेलेंगे। वे इस साल की शुरुआत में हुई सर्जरी के बाद आराम कर रहे हैं।

सूर्यकुमार यादव भी बुची बाबू टूर्नामेंट में मुंबई के लिए खेलते समय हाथ में चोट लगने की वजह से शुरुआती दौर से बाहर हो गए हैं। बीसीसीआई ने कहा, "हमारी मेडिकल टीम सूर्यकुमार यादव की चोट का आकलन कर रही है और अगले हफ्ते जांच के बाद ये पता चलेगा कि वे दूसरे दौर में खेल सकेंगे या नहीं।"

भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक को भी बीमारी की वजह से टूर्नामेंट से हटा दिया गया, जबकि ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को इंडिया बी से रिलीज कर दिया गया है, हालांकि इसकी वजह अभी तक साफ नहीं हो सकी है।
तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने इंडिया बी में सिराज की जगह ली जबकि पुडुचेरी के तेज गेंदबाज गौरव यादव इंडिया सी में मलिक की जगह आए हैं।