इंडिया-ए ने इंडिया-सी को हराकर दलीप ट्रॉफी 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया। इंडिया-ए ने इंडिया-सी को जीत के लिए 350 रन का लक्ष्य दिया था। इसके जवाब में इंडिया-सी आखिरी दिन 217 रन बनाकर सिमट गई। साई सुदर्शन ने इंडिया-सी के लिए उम्दा शतकीय पारी खेली। कुल 16 विकेट लेने वाले अंशुल कंबोज को प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया।
पहले राउंड में शुभमन गिल के हाथों में इंडिया-ए की कप्तानी थी। इस राउंड में टीम को शिकस्त झेलनी पड़ी थी। बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया से जुड़ने के बाद शुभमन गिल की जगह मयंक अग्रवाल को कप्तान बनाया गया। इसके बाद टीम की किस्मत बदल गई।