रिंकू सिंह समेत नेशनल सलेक्टरों की अनदेखी के शिकार कुछ अनुभवी खिलाड़ियों पर सभी की नजरें होंगी जब गुरुवार से दलीप ट्रॉफी के दूसरे दौर के मुकाबले शुरू होंगे । बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई में 19 सितंबर से शुरू हो रहे पहले टेस्ट से पूर्व भारतीय टीम के खिलाड़ियों को आराम दिया गया है जिससे कई सितारे दूसरे राउंड में नहीं खेल सकेंगे । सरफराज खान भारतीय टीम के अकेले सदस्य हैं जो इस घरेलू टूर्नामेंट के दूसरे राउंड में दिखेंगे ।
शानदार फर्स्ट कैटेगरी रिकॉर्ड के बावजूद पहले राउंड में नहीं चुने गए रिंकू पर सभी की नजरें होंगी जो भारत के लिए टी20 क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करते आए हैं । शुभमन गिल के भारतीय टीम में जाने से मयंक अग्रवाल भारत ए टीम के कप्तान होंगे । आखिरी टेस्ट, मार्च 2022 में खेलने वाले मयंक को नेशनल टीम में चयन का दावा फिर बुलंद करने के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा । तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा चोट की वजह से पहले राउंड में नहीं खेल सके थे । उन्हें भारत ए टीम में रखा गया है ।
भारत बी टीम में कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन को मोर्चे से अगुवाई करनी होगी जो पिछले हफ्ते बेंगलुरू में पहले दौर में फ्लॉप रहे थे । सरफराज के छोटे भाई मुशीर खान ने पहले राउंड में 181 रन बनाकर भारत बी को भारत ए पर जीत दिलाई थी । अब बड़े भाई की नजरें भी बड़ी पारी खेलने पर होंगी । भारत बी टीम में वॉशिंगटन सुंदर भी हैं । वहीं पहले टेस्ट में आकाश दीप को तेज गेंदबाज मुकेश कुमार पर तरजीह दी गई जिसके बाद मुकेश भी अपनी उपयोगिता साबित करना चाहेंगे ।
भारत सी के सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन और रूतुराज गायकवाड़ भी रन बनाकर नेशनल सलेक्टर का ध्यान खींचना चाहेंगे । भारत डी के कप्तान श्रेयस अय्यर टेस्ट टीम से बाहर किये जाने के बाद रन बनाकर अपनी उपयोगिता साबित करने की कोशिश करेंगे । इसी तरह देवदत्त पड्डिकल और संजू सैमसन भी अपने प्रदर्शन से प्रभावित करने की फिराक में होंगे ।
भारत ए: मयंक अग्रवाल (कप्तान), रियान पराग, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, तनुश कोटियन, प्रसिद्ध कृष्णा, खलील अहमद, आवेश खान, कुमार कुशाग्र, शास्वत रावत, प्रथम सिंह, अक्षय वाडकर, एस के रशीद, शम्स मुलानी, आकिब खान ।
भारत बी: अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), सरफराज खान, मुशीर खान, नितीश कुमार रेड्डी , वाशिंगटन सुंदर, नवदीप सैनी, मुकेश कुमार, राहुल चाहर, आर साई किशोर, मोहित अवस्थी, एन जगदीसन, सुयश प्रभुदेसाई, रिंकू सिंह, हिमांशु मंत्री ।
भारत सी: रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), साई सुदर्शन, रजत पाटीदार, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), बी इंद्रजीत, रितिक शौकीन, मानव सुतार, गौरव यादव, विशाक विजयकुमार, अंशुल खंबोज, हिमांशु चौहान, मयंक मारकंडे, आर्यन जुयाल , संदीप वारियर।
भारत डी: श्रेयस अय्यर (कप्तान), अथर्व तायडे, यश दुबे, देवदत्त पडिक्कल, रिकी भुई, सारांश जैन, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, आदित्य ठाकरे, हर्षित राणा, तुषार देशपांडे, आकाश सेनगुप्ता, केएस भरत, सौरभ कुमार, संजू सैमसन, निशांत सिंधू, विद्वत कावेरप्पा । मैच सुबह साढ़े नौ बजे शुरू होंगे।
दलीप ट्रॉफी: दूसरे राउंड में रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर और वाशिंगटन सुंदर पर रहेगा फोकस
You may also like

IPL 2025: फील्डिंग में गड़बड़ियां बढ़ीं, कैच पकड़ने का स्तर गिरा.

हॉकी इंडिया ने पहलगाम हमले की निंदा की.

IPL 2025: राजस्थान के खिलाफ घरेलू मैदान पर रिकॉर्ड में सुधार करने उतरेगा RCB.

SRH vs MI: जीत की लय बरकरार रखने उतरेगी MI, सामने होगी SRH की चुनौती.
