Breaking News

दिल्ली: स्कूल फीस एक्ट को कैबिनेट की मंजूरी, अब मनमाने ढंग से फीस नहीं बढ़ा सकेंगे स्कूल     |   चीन के लियाओनिंग में रेस्टोरेंट में आग लगने से 22 लोगों की मौत, 3 घायल     |   दिल्ली जल बोर्ड की अहम बैठक, पानी को लेकर हो सकते हैं कुछ अहम फैसले     |   PM नरेंद्र मोदी ने कनाडा के प्रधानमंत्री चुने जाने पर मार्क कार्नी को दी बधाई     |   अहमदाबाद में अवैध बस्ती पर बुलडोजर एक्शन पर रोक लगाने वाली याचिका गुजरात HC से खारिज     |  

मोर्ने मोर्कल बने भारतीय क्रिकेट टीम के बॉलिंग कोच

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्कल को भारतीय टीम का नया बॉलिंग कोच बनाया गया है। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बुधवार को इसकी घोषणा की। जय शाह ने कहा, ''हां, मोर्ने मोर्कल को भारत की सीनियर पुरुष टीम का गेंदबाजी कोच अपॉइंट किया गया है।''

39 साल के मोर्ने मोर्कल नए मेन कोच गौतम गंभीर की पहली पसंद थे। दोनों ने लखनऊ सुपर जायंट्स में काम किया था। 39 साल के खिलाड़ी ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 86 टेस्ट, 117 वनडे और 44 टी20 मैच खेले हैं और कुल 544 अंतरराष्ट्रीय विकेट लिए हैं।