Breaking News

ज्यादातर राज्यों में लोगों ने कांग्रेस के लिए 'नो एंट्री' के बोर्ड लगा दिए- पीएम मोदी     |   हरियाणा के लोगों ने 'कमल-कमल' कर दिया: पीएम मोदी     |   कांग्रेस हर तरह से झूठ फैलाने में जुटी थी, जनता ने उनकी एक नहीं सुनी: जेपी नड्डा     |   गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बीजेपी मुख्यालय पहुंचे     |   हरियाणा का हृदय से आभार, बीजेपी की जीत के बाद पीएम मोदी का ट्वीट     |  

UPL 2024: देहरादून ने नैनीताल को 37 रनों से हराया, प्वाइंट टेबल में लगाई लंबी छलांग

उत्तराखंड प्रीमियर लीग 2024 के पहले मैच में देहरादून वाॉरियर्स को हरिद्वार हीरोज के साथ मैच में हार का सामना करना पड़ा। वहीं अब एक जीत के साथ देहरादून वाॉरियर्स ने प्वाइंट टेबल में लंबी छलांग लगाई है। जैसे-जैसे यह लीग आगे बढ़ रही है वैसे-वैसे रोमांच भी बढ़ता जा रहा है। अभी तक दो टीमों के 2-2 मैच और दो टीमों के एक-एक मैच हुआ है। जिसमें एक टीम का अभी तक कोई मैच नहीं हुआ है। 

दरअसल, देहरादून वॉरियर्स को अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद दूसरे मैच में टीम ने शानदार कमबैक करते हुए जीत हासिल की थी। दूसरे मुकाबले में देहरादून का मुकाबला नैनीताल के साथ हुआ था। इस मैच को देहरादून ने नैनीताल पर 37 रन से जीत दर्ज की। इस मैच में देहरादून ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 196 रनों विशाल स्कोर खड़ा किया। जिसके जवाब में नैनीताल की टीम 159 रन ही बना सकी। अब इस एक जीत के साथ प्वाइंट टेबल में देहरादून वॉरियर्स लंबी छलांग लगाई है। देहरादून वॉरियर्स अब प्वाइंट टेबल में पहले नंबर पर आ गई है।

दरअसल यूपीएल 2024 में देहरादून वॉरियर्स ने 2 मैच खेले हैं, जिसमें से टीम को एक में जीत और एक में हार का सामना करना पड़ा है। फिलहाल देहरादून के 2 अंक हो गए हैं। इसके अलावा पिथौरागढ़ की टीम प्वाइंट टेबल में दूसरे स्थान पर बनी हुई है। पिथौरागढ़ ने अभी तक इस टूर्नामेंट में एक मैच खेला है जिसमें उसको जीत हासिल हुई है। वहीं हरिद्वार की टीम ने टूर्नामेंट में अभी तक 2 मैच खेले हैं, जिसमें से टीम को एक में जीत और एक में हार का सामना करना पड़ा है। फिलहाल 2 अंक के साथ टीम तीसरे स्थान पर है।