आईसीसी का अगला टूर्नामेंट चैंपियंस ट्रॉफी है और इसकी मेजबानी पाकिस्तान करेगा. साल 2025 की शुरुआत में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड जमकर तैयारी कर रहा है. लेकिन टीम इंडिया के पाकिस्तान जाने से इनकार करने के बाद से ही टूर्नामेंट को लेकर टकराव बना हुआ है. हालांकि अब ये घमासान धीरे-धीरे थमता नजर आ रहा है. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की ओर से चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर लगातार मीटिंग रखी जा रही हैं. आईसीसी आज टूर्नामेंट पर आखिकी फैसला ले सकता है.
5 दिसंबर को 15 सदस्य बोर्डों के साथ आईसीसी की मीटिंग हुई थी, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी पर फैसला नहीं लिया जा सका. इसके बाद मीटिंग को 5 दिसंबर से 7 दिसंबर तक के लिए टाल दिया गया, आज चैंपियंस ट्रॉफी पर पूरी तस्वीर साफ हो जाएगी. माना जा रहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर आईसीसी आखिरी नतीजे पर पहुंच गया है.
आईसीसी में अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी को हाइब्रिड मॉडल में आयोजित करने को लेकर आम सहमति बन गई है, जिससे भारत अपने मैच दुबई में खेलेगा. दुबई में आईसीसी के चेयरमैन जय शाह और पाकिस्तान निदेशक मंडल के बीच एक अनौपचारिक बैठक के दौरान फैसले को आखिरी रूप दिया गया था. हालांकि पाकिस्तान एक शर्त पर हाइब्रिड मॉडल के लिए तैयार हुआ है.
दरअसल, 2027 तक आईसीसी टूर्नामेंट में हाइब्रिड मॉडल का इस्तेमाल किया जाएगा. इस अवधि के दौरान भारत अगले साल अक्टूबर में महिला वनडे वर्ल्ड कप और श्रीलंका के साथ संयुक्त रूप से 2026 पुरुष टी20 टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा. पाकिस्तान ने तो 2031 तक अपने लिए इस तरह की व्यवस्था की मांग की थी, लेकिन आईसीसी ने 2027 तक अपनी सभी प्रतियोगिताओं के लिए हाइब्रिड मॉडल पर सहमति जताई है.
ICC ने फाइनल समेत भारतीय टीम के सभी मैच UAE में शेड्यूल करने का मन बना लिया है. भारतीय टीम के ग्रुप स्टेज के सभी मैच दुबई में खेले जाएंगे. वहीं, एक सेमीफाइनल मैच पाकिस्तान के खिलाफ होगा और अगर टीम इंडिया फाइनल में पहुंचती है तो फाइनल मैच भी दुबई में ही होगा. ड्राफ्ट शेड्यूल के मुताबिक, टूर्नामेंट का आगाज 19 फरवरी से होना है और फाइनल 9 मार्च को रखा गया है. लेकिन ड्राफ्ट शेड्यूल में टीम इंडिया के सभी मैच लाहौर में रखे गए थे, जो अब बदलना तय है. इस विवाद के चलते ही शेड्यूल के ऐलान में लगातार देरी हो रही है.