Breaking News

रूस-यूक्रेन के बीच समझौते के सवाल पर PM मोदी बोले- बातचीत से ही होगा समाधान     |   उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने की इस्तीफे की पेशकश     |   अमेरिकी पॉडकास्टर से पीएम मोदी बोले- 140 करोड़ देशवासी ही मेरा सामर्थ्य     |   महाकुंभ को 'मृत्यु कुंभ' कहने वाले होली के दौरान शांति कायम नहीं रख सके: योगी आदित्यनाथ     |   हूती पर हमले के बाद ईरान ने किसी भी खतरे का 'विनाशकारी' जवाब देने की चेतावनी दी     |  

भारत-न्यूजीलैंड बेंगलुरू टेस्ट में पहले दिन बारिश ने बिगाड़ा खेल, बिना टॉस के रदद् हुआ

बारिश की वजह से भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन बुधवार को कोई खेल नहीं हो सका। अंपायरों और दूसरे मैच अधिकारियों ने दिन में पहली बार बारिश रुकने पर दोपहर दो बजे मैदान का मुआयना किया। हालांकि हालात को देखकर दो बजकर 34 मिनट पर खेल रद्द करने का फैसला किया गया । 

इससे पहले आउटफील्ड कवर और पिच पर डाले कवर की पहली परत मुआयने के लिये हटाई गई तो दर्शक काफी रोमांचित हो गए। लेकिन सुबह से हो रही बारिश की वजह से खेल हो पाना संभव नहीं था। बुधवार सुबह से हो रही भारी बारिश की वजह से सुबह नौ बजे टॉस भी नहीं हो सका। 

खराब मौसम के बावजूद मैदान पर काफी तादाद में दर्शक मौजूद थे। स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को इंडोर अभ्यास करते देखकर दर्शक काफी रोमांचित भी हो गए। दूसरे दिन भी भारी बारिश की भविष्यवाणी की गई है। दोनों टीमें बारिश की वजह से प्रैक्टिस भी नहीं कर सकी। दूसरे दिन का खेल गुरुवार सुबह नौ बजकर 15 मिनट पर शुरू होगा और टॉस आठ बजकर 45 मिनट पर कराया जाएगा।