दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम पर दो दिन से दर्शकों का हुजूम उमड़ा पड़ा था। क्रिकेट फैंस अपने चहेते खिलाड़ी विराट कोहली को बल्लेबाजी करते हुए देखने आए थे। बता दें कि दिल्ली और रेलवे के बीच गुरुवार से अरुण जेटली स्टेडियम पर रणजी ट्रॉफी मुकाबला शुरू हुआ, जिसमें विराट कोहली ने शिरकत की। क्रिकेट फैंस को अपने सुपरस्टार को खेलते देखने के लिए डीडीसीए ने स्टेडियम में एंट्री फ्री रखी और इसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहे।
पहले दिन तो स्टेडियम के 17 नंबर गेट पर भगदड़ भी मची, जिसमें तीन लोग घायल हो गए। मगर डीडीसीए ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए ताकि फिर कोई दिक्कत नहीं हो। ऐसे में कोहली को खेलते देखने के लिए स्टेडियम पर फैंस का जोश देखते ही बनता था। कोहली का बल्ला रेलवे के खिलाफ हो रहे मुकाबले में भी शांत रहे। वह 15 गेंदो में केवल 6 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें हिमांशु सांगवान ने क्लीन बोल्ड किया। उनके आउट होने के बाद स्टेडियम में सन्नाटा पसर गया।
मैच की बात करें तो दिल्ली ने पहवे दिन स्टंप्स तक 10 ओवर में 41/1 बना लिए थे और रेलवे से 200 रन से पीछे है. पहले दिन विकेटकीपर-बल्लेबाज उपेन्द्र यादव ने 177 गेंदों में शानदार 95 रन बनाए, जिससे रेलवे ने 67.4 ओवर में 241 रन बनाए. उन्होंने कर्ण शर्मा के साथ 104 रनों की साझेदारी की, जिन्होंने 106 गेंदों में अर्द्धशतक बनाया और हिमांशु सांगवान के साथ 59 रनों की साझेदारी की, जिन्होंने 29 रन बनाकर रेलवे को सम्मानजनक स्कोर हासिल करने में मदद की. दिल्ली के लिए तेज गेंदबाज नवदीप सैनी और स्पिनर सुमित माथुर ने तीन-तीन विकेट लिए, जबकि तेज गेंदबाज सिद्धांत शर्मा और मनी ग्रेवाल ने दो-दो विकेट लिए.