मुंबई इंडियंस ने कप्तान हरमनप्रीत कौर (66 रन) के अर्धशतक के बाद अपनी गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से शनिवार को महिला प्रीमियर लीग के फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स को आठ रन से हराकर दूसरी बार खिताब अपने नाम कर लिया। वहीं दिल्ली कैपिट्ल्स को लगातार अंतराल पर विकेट गंवाने का खामियाजा अपने तीसरे फाइनल में हार से भुगतना पड़ा और उसे तीसरी बार उप विजेता बनकर संतोष करना पड़ा।
बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद मुंबई इंडियंस की टीम अपने घरेलू मैदान पर हरमनप्रीत के अर्धशतक के बावजूद सात विकेट पर 149 रन ही बना सकी। हरमनप्रीत ने 44 गेंद में नौ चौके और दो छक्के की मदद से 66 रन बनाए लेकिन दूसरे छोर पर उन्हें कोई अच्छा जोड़ीदार नहीं मिला जिससे टीम धीमी शुरूआत के बाद इस स्कोर तक ही पहुंच सकी। कप्तान ने नैट साइवर ब्रंट (30 रन) के साथ तीसरे विकेट के लिए 62 गेंद में 89 रन की साझेदारी निभाई। अगर यह साझेदारी नहीं बनी होती तो मुंबई इंडियंस की टीम इस स्कोर तक भी नहीं पहुंची होती।
150 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स 20 ओवर में 141 रन ही बना सकी। मुंबई इंडियंस की ओर से नैट साइवर ब्रंट ने 30 रन देकर तीन, अमेलिया केर ने 25 रन देकर दो जबकि शबनीम इस्माइल, हेली मैथ्यूज और साइका इशाक ने एक एक विकेट लिया। दिल्ली कैपिटल्स के लिए मारिजाने काप (26 गेंद में 40 रन), जेमिमा रोड्रिग्स (21 गेंद में 30 रन) और निकी प्रसाद (23 गेंद में नाबाद 25 रन) ने तेजी से रन जुटाने की कोशिश की लेकिन डीसी की टीम लक्ष्य से आठ रन दूर रह गई।
DC vs MI: मुंबई ने दूसरी बार जीता खिताब, दिल्ली को फाइनल में 8 रन से हराया
You may also like

हैदराबाद क्रिकेट संघ के अध्यक्ष समेत चार अधिकारियों पर घोटाले के आरोप, मोहम्मद अजहरुद्दीन ने जताई चिंता.

फीफा रैंकिंग में भारत 133वें स्थान पर, नौ साल में सबसे खराब रैंकिंग.

शुभमन गिल के प्रदर्शन से युवराज सिंह बेहद खुश, डेरेन गॉफ ने भी की भारतीय गेंदबाजी आक्रमण की तारीफ.

ICC टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में शुभमन गिल ने किया कमाल, टॉप 10 में बनाई जगह.
