इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (Indian Premier League 2025) यानी आईपीएल 2025 (IPL 2025) का चौथा मैच दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच सोमवार, 24 मार्च को खेला जाएगा. यह मुकाबला विशाखापट्टनम के डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम (ACA International Cricket Stadium) में खेला जाएगा.
दिल्ली और लखनऊ के बीच यह मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. हालांकि टॉस शाम 7:00 बजे होगा. दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी अक्षर पटेल के कंधों पर है, जबकि ऋषभ पंत के हाथों में लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी है. ऐसे में रोमांचक मैच से पहले जानते हैं दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग 11. किस टीम का पलड़ा भारी है?
लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अब तक 5 मैच खेले गए हैं, जिनमें से तीन बार लखनऊ और 2 बार दिल्ली ने बाजी मारी है. बता दें कि पिछले वर्ष यानी IPL 2024 में दोनों टीमों के बीच 2 मैच हुए थे और दोनों बार दिल्ली की टीम विजयी रही थी. पहले दिल्ली कैपिटल्स की बात करें तो उसका LSG के खिलाफ सर्वाधिक स्कोर 208 रन है. वहीं लखनऊ का DC के खिलाफ सर्वाधिक स्कोर 195 रन है.
DC और LSG की संभावित प्लेइंग इलेवन (DC vs LSG Playing 11)
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: अक्षर पटेल (कप्तान), अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), केएल राहुल, फाफ डु प्लेसिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, ट्रिस्टन स्टब्स, मिशेल स्टार्क, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव,टी नटराजन और मोहित शर्मा.
लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), अर्शिन कुलकर्णी, डेविड मिलर,निकोलस पूरन, मिशेल मार्श, आयुष बडोनी, अब्दुल समद, राजवर्धन हंगरगेकर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई और शमर जोसेफ.