भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी श्रेयस अय्यर भले ही स्टीव स्मिथ की तरह क्रीज पर अपनी सक्रियता के कारण कुछ अवसरों पर बेचैन नजर आते हों लेकिन परिस्थितियों के अनुसार बल्लेबाजी करने के कारण वे भारतीय मिडिल ऑर्डर के एक ऐसे शांतचित्त योद्धा हैं जो धैर्य और आक्रमण की सुंदर मिसाल पेश करते हैं।
श्रेयस अय्यर जरूरत पड़ने पर गेंदबाजों पर हावी होकर खेलने में सक्षम हैं, तो वे परिस्थितियों के अनुसार पारी संभालना भी जानते हैं जिससे चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के कारण वो टॉप ऑर्डर और निचले मध्यक्रम के बीच अहम कड़ी बन जाते हैं। ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी में उनकी भूमिका बहुत अहम होगी।
भारत को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में अलग-अलग तरह की चुनौतियों से निपटना होगा। जैसे कि बांग्लादेश और न्यूजीलैंड की स्पिन गेंदबाजी की और पाकिस्तान की तेज गेंदबाजी। इनसे निपटने के लिए भारत के पास चौथे नंबर पर श्रेयस अय्यर के रूप में एक अदद बल्लेबाज है। अय्यर को बीच के ओवरों में स्पिनरों का सामना करना होगा।
न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलते समय उनका सामना बाएं हाथ के स्पिनर मिशेल सेंटनर और ऑफ स्पिनर माइकल ब्रेसवेल से होगा। बांग्लादेश के खिलाफ उनके सामने बाएं हाथ के स्पिनर महमूदुल्लाह की चुनौती होगी। श्रेयस का बाएं हाथ के स्पिनरों के सामने रिकॉर्ड शानदार रहा है। उन्होंने इस तरह के गेंदबाजों के खिलाफ 29 पारियों में 144 के शानदार औसत से 432 रन बनाए हैं और उनका नियंत्रण प्रतिशत 88.4 है।
बाएं हाथ के स्पिनर उन्हें सिर्फ तीन बार ही आउट कर पाए हैं। जहां तक ऑफ स्पिनर का सवाल है, तो श्रेयस ने 25 पारियों में 290 रन बनाए हैं और उनका औसत 72.5 है। ऑफ स्पिनर के खिलाफ उनका स्ट्राइक रेट 118 जबकि बाएं हाथ के स्पिनर के सामने 97 है। उन्होंने स्पिनरों के खिलाफ सबसे ज्यादा रन 21 से 30 ओवर के बीच बनाए हैं।
इस भारतीय बल्लेबाज ने इन ओवर में 90.8 की औसत से 363 रन बनाए हैं। श्रेयस पाकिस्तान के शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ के खिलाफ ज्यादा नहीं खेले हैं। भारत के इस बल्लेबाज ने कुल मिलाकर वनडे में तेज गेंदबाजों के खिलाफ 40 के औसत और 101.7 के स्ट्राइक-रेट से 1531 रन बनाए हैं।
भारतीय क्रिकेट टीम का मध्यक्रम मजबूत हिस्सा: क्रिकेटर श्रेयस अय्यर
You may also like

आईपीएल 2025: विराट कोहली ने केकेआर के खिलाफ पूरे किए 1000 रन.

आईपीएल 2025: शार्दुल ठाकुर चोटिल मोहसिन खान की जगह लखनऊ की टीम में शामिल.

CSK vs MI: आज चेन्नई और मुंबई के बीच होगी भिड़ंत.

IPL 2025: ब्लॉकबस्टर संडे में आज पहला मुकाबला SRH vs RR.
