Breaking News

विशाखापत्तनम फेक करेंसी केस: NIA कोर्ट ने 3 को कठोर कारावास की सजा सुनाई     |   विधायकों की अनदेखी करने वाले अधिकारियों पर होगी सख्त कार्रवाई: दिल्ली सरकार     |   UP: 15 साल पुराने जानलेवा हमले के मामले में सपा विधायक अभय सिंह समेत सभी 7 आरोपी बरी     |   बिहार विधानसभा की कार्यवाही सोमवार 11 बजे तक के लिए स्थगित     |   पंजाब सरकार की मीटिंग का बहिष्कार करेगा संयुक्त किसान मोर्चा     |  

टीम में वापस आना दोबारा जन्म लेने जैसा है: वरुण चक्रवर्ती

स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने तीन सालों बाद इंडियन टीम में वापसी की है। उन्होंने कहा कि ये उनके लिए दोबारा जन्म लेने जैसा है। वो कहते हैं, "तीन सालों के बाद आना, ये मेरे लिए काफी भावनात्मक था। वापस आकर अच्छा लग रहा है। ये दोबारा जन्म लेने की तरह है।"

भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए मैच में वरुण ने शानदार परफॉर्मेंस किया।बांग्लादेश के 127 रनों के मामूली स्कोर को 49 गेंद रहते ही हासिल कर लिया गया। वरुण ने ऐसा खेला कि बांग्लादेश के बल्लेबाज उन्हें समझने में नाकाम रहे। 33 साल के स्पिनर वरुण अपना सातवां टी20 मैच खेल रहे हैं। उन्होंने कहा वो केवल इस पल का आनंद लेना चाहते हैं और बहुत आगे के बारे में नहीं सोचना चाहते हैं।