Breaking News

ईरान: ब्रिगेडियर जनरल सैयद मजीद मूसावी बने IRGC एयरोस्पेस डिवीजन के नए कमांडर     |   इंडोनेशिया में 2 ऑस्ट्रेलियाई लोगों को मारी गोली, एक की मौत     |   अहमदाबाद हादसे में एअर इंडिया विमान का ब्लैक बॉक्स मिला: उड्डयन मंत्री     |   एअर इंडिया हादसे की जांच रिपोर्ट 3 महीने में आएगी: उड्डयन मंत्री     |   एअर इंडिया विमान हादसा: अब तक अहमदाबाद सिविल अस्पताल में 270 शव लाए गए     |  

अभिषेक शर्मा से भिड़ना दिग्वेश राठी को पड़ा भारी, लगा एक मैच का बैन

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में एक रोमांचक मुकाबले लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के बीच खेला गया, जिसमें हैदराबाद ने 6 विकेट से जीत दर्ज की। इस मैच में लखनऊ के गेंदबाज दिग्वेश राठी और सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के बीच मैदान पर तीखी झड़प हुई।

यह घटना तब हुई जब राठी ने अभिषेक का अहम विकेट लिया, जिसके बाद अपने नोटबुक सेलिब्रेशन कर उन्होंने अभिषेक को गुस्सा दिलाया। इस दौरान दोनों के बीच हुई लड़ाई को अंपायर शांत कराते दिखे। अब अभिषेक और दिग्वेश दोनों पर बीसीसीआई बड़ी सजा सुनाई है। दिग्वेश, जिनके खाते में इस सीजन 5 डिमेरिट प्वाइंट आ चुके हैं, उन्हें अगले मैच के लिए सस्पेंड किया गया है।

दरअसल, लखनऊ से मिले 206 रन का पीछा करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया था। उनकी तूफानी पारी को दिग्वेश राठी ने अहम समय पर समाप्त किया। विकेट लेने के बाद, राठी ने अपना ट्रेडमार्क 'नोटबुक' वाला जश्न मनाया, जिससे उन्होंने अभिषेक को गुस्सा दिलाया और राठी का जश्न देखकर अभिषेक अपना आपा तक खो बैठे।

दोनों खिलाड़ियों के बीच गरमागरम बहस शुरू हो गई, जिसमें अभिषेक द्वारा कुछ अपशब्द का भी इस्तेमाल किया गया। अभिषेक को राठी की ओर गुस्से में इशारा करते हुए ये कहते हुए देखा गया कि तेरी चोटी पकड़कर मारूंगा। स्थिति इतनी बढ़ गई कि मैदान पर मौजूद अंपायरों को मामला शांत कराने आना पड़ा।

ये दिग्वेश राठी के लिए पहली बार नहीं है जब उनके जश्न मनाने के तरीके पर सवाल उठे हैं। इससे पहले भी उन्हें इसी तरह के आक्रामक जश्न के लिए फटकार और जुर्माना झेलना पड़ा है। ऐसे में, बीसीसीआई ने इस बार और कड़ी कार्रवाई की है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।