Breaking News

नोएडा फेस 2 में प्लास्टिक बैग बनाने वाली कंपनी में लगी आग, फायर विभाग की 20 गाड़ियां तैनात     |   आज सोनमर्ग टनल देश को सौंपने का मौका मिला: PM मोदी     |   J-K: उमर अब्दुल्ला ने की PM मोदी की तारीफ, बोले- चुनाव कराने का वादा 4 महीने में पूरा किया     |   HMPV वायरस का एक और केस मिला, अब पुडुचेरी में 5 साल की बच्ची संक्रमित     |   MP के सीएम मोहन यादव का ऐलान, धार्मिक शहरों में होगी शराबबंदी     |  

संन्यास ले चुके वार्नर चैंपियंस ट्रॉफी खेलने को तैयार, बोले- चैप्टर बंद हुआ है, लेकिन पूरी तरह नहीं

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वार्नर ने अपने इंटरनेशनल करियर को खत्म करने का ऐलान कर दिया है। बावजूद टीम में चुने जाने पर उन्हें अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी खेलने में कोई परेशानी नहीं है, जिसे उनके वनडे कप्तान पैट कमिंस ने "इमरजेंसी ऑप्शन" बताया है।

वार्नर ने पिछले साल नवंबर में वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की जीत के बाद वनडे से संन्यास ले लिया था, जबकि उनका अंतिम टेस्ट मैच जनवरी में पाकिस्तान के खिलाफ था। उनका अंतिम टी20 मैच 24 जून को भारत के खिलाफ था।

वार्नर ने सोमवार को इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, "चैप्टर क्लोज हो गया!! इतने लंबे समय तक सबसे बड़े स्तर पर खेलना कमाल का अनुभव रहा है। ऑस्ट्रेलिया मेरी टीम थी। मेरे करियर का ज्यादातर हिस्सा इंटरनेशनल लेवल पर रहा है। ऐसा कर पाना मेरे लिए सम्मान की बात है। हर फॉर्मेट में 100 से अधिक गेम खेलना मेरे लिए बड़ी बात है।"

उन्होंने कहा, "मैं कुछ समय तक फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलना जारी रखूंगा और अगर मेरा सेलेक्शन हुआ तो मैं चैम्पियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया की ओर से खेलने के लिए भी तैयार हूं।"

ये पहली बार नहीं है जब वार्नर ने 50 ओवर के टूर्नामेंट में खेलने में इंटरेस्ट दिखाया है। जनवरी में वनडे और टेस्ट संन्यास का ऐलान करते हुए भी उन्होंने कहा था कि वो चैंपियंस ट्रॉफी खेलने को तैयार हैं, जो अगले साल पाकिस्तान में आठ साल के बाद होना वाला है।